गुरु रंधावा बोले- जेब खर्च निकालने के लिए मैंने गांव की हर शादी में गाया गाना
इन दिनों जाने-माने गायक गुरु रंधावा अपने किसी गाने को लेकर नहीं, बल्कि अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' आज यानी 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके जरिए रंधावा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। हाल ही में उन्होंने बताया कि भले ही उन्होंने बचपन में ही गायकी जगत का रुख कर लिया, लेकिन हीरो बनने की हसरत भी उनकी हमेशा से थी।
रंधावा ने याद किए अपने शुरुआती दिन
इंडियन एक्सप्रेस से रंधावा ने कहा, "मैंने गायकी में अपना सफर शुरू किया था और मैं गांव से आया था। तब मुझे यह भी नहीं पता था कि अंग्रेजी में कैसे बात की जाती है, जिस तरह से मैं अब करता हूं। मुझे कोई नहीं जानता था, मैं कुछ नहीं जानता था। उस समय मैं केवल गायक बनना चाहता था।" उन्होंने कहा, "मैं जानता था कि मैं और कुछ नहीं कर सकता। मैं अपनी खुद की दुनिया बनाना चाहता था।"
"गांव की हर शादी में लगाता था सुर"
रंधावा बोले, "मैं महज 9 साल का था, जब मैंने गाना शुरू किया। मैं अपना जेब खर्च निकालने के लिए अपने गांव में होने वाली सभी शादियों में सुर लगाया करता था और लगभग 100-150 रुपये कमा लेता था। कोई मुझे 10 रुपये देता था, कोई 20 रुपये देता था। तीसरी, चौथी क्लास से ही मैं कमाई कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "उस समय 20-30 रुपये बहुत बड़ी बात थी। मैंने पिता से जेब खर्च मांगना बंद कर दिया था।"
संजोया था अभिनेता बनने का सपना
रंधावा ने कहा, "हर भारतीय की तरह मैं भी फिल्मी कलाकारों को फॉलो करता था। मन करता था कि मैं भी एक्टर बनूं। मैं शाहरुख खान और इरफान खान जैसे कई अभिनेताओं से बड़ा प्रभावित था। मुझे समझ आता था कि कौन अभिनय कर रहा है और कौन स्वाभाविक है।" उन्होंने कहा, "मुझे वो पसंद आते थे, जिन्हें देख लगता ही नहीं था कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। 'कुछ खट्टा हो जाए' में मैंने भी अभिनय नहीं किया है।"
किसी परिचय के मोहताज नहीं रंधावा
'कुछ खट्टा हो जाए' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रंधावा के साथ सई मांजरेकर से लेकर अनुपम खेर जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। रंधावा को गाने 'बन जा तू मेरी रानी' से पहचान मिली थी। इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्हाेंने 'पटोला' से लेकर 'हाई रेटेड गबरू', और 'दारु वरगी' जैसे कई लोकप्रिय गानों में अपनी आवाज दी।