Page Loader
गुरमीत चौधरी ने किया अपनी पहली वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्‍सेना' का ऐलान, टीजर आया सामने
OTT की दुनिया में कदम रखने को तैयार गुरमीत चौधरी (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

गुरमीत चौधरी ने किया अपनी पहली वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्‍सेना' का ऐलान, टीजर आया सामने

Jun 10, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

टीवी की दुनिया में 'भगवान राम' का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी अब एक्‍शन अवतार में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की पहली वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'कमांडर करण सक्‍सेना' है। इस सीरीज में गुरमीत के साथ इकबाल खान और ऋता दुर्गुले भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्माताओं ने 'कमांडर करण सक्‍सेना' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें गुरमीत जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

कमांडर करण सक्सेना

जानिए कब और कहां रिलीज होगी सीरीज

'कमांडर करण सक्‍सेना' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें गुरमीत हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। 'कमांडर करण सक्‍सेना' का प्रीमियर 8 जुलाई, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। इस सीरीज का निर्देशन जतिन वागले ने किया है, जबकि इसका निर्माण कीलाइट प्रोडक्शंस ने किया है। सीरीज की कहानी अमित खान ने लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट