गुरमीत चौधरी ने अपने जन्मदिन पर परिवार संग किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, साझा की तस्वीरें
टीवी के बाद बॉलीवुड की ओर रुख करने वाले मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी आज (22 फरवरी) अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने बुधवार को दोपहर में अपने परिवार के साथ दादर के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए। गुरमीत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी देबिना बनर्जी और बेटी दिविशा के साथ नजर आ रहे हैं।
गुरमीत ने चाहने वालों को कहा शुक्रिया
पोस्ट साझा करते हुए गुरमीत ने लिखा, 'मेरे जन्मदिन की शुरुआत बप्पा के आशीर्वाद से हुई। आप सभी को आपकी हार्दिक और खूबसूरत शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आप सभी का आभारी हूं।' देबिना ने भी गुरमित के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसमें मुनमुन दत्ता, विकास कलंत्री और अन्य हस्तियां नजर आईं। गौरतलब है कि गुरमीत और देबिना 'नच बलिए', 'पति पत्नी और वो' जैसे रियलिटी शोज में साथ दिख चुके हैं।