गुरमीत-देबिना ने दी गुड न्यूज, 11 साल बाद बनेंगे माता-पिता
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी छोटे पर्दे की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रही है। ना सिर्फ रील लाइफ, बल्कि रीयल लाइफ में भी फैंस को यह जोड़ी खूब भाती है। प्रशंसक लंबे समय से देबिना-गुरमीत के माता-पिता बनाने का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार खुद कपल ने सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज दे दी है। इसके बाद फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं गुरमीत-देबिना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कुछ इस अंदाज में दी कपल ने खुशखबरी
देबिना और गुरमीत ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा है। दोनों ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा, 'जल्द ही दो से बनने तीन बनने वाले हैं। चौधरी जूनियर की होने वाली है एंट्री। बस आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए।' कपल की इस तस्वीर पर टीवी सितारों के साथ-साथ फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं और गुरमीत व देबिना को बधाइयां दे रहे हैं।
यहां देखिए गुरमीत का पोस्ट
इन सितारों ने दी जोड़ी को शुभकामाएं
हर्ष लिंबाचिया ने जहां दिल वाला इमोजी साझा कर गुरमीत की फोटो पर प्रतिक्रिया दी, वहीं करण मेहरा ने लिखा, 'दिल से बधाई मेरे भाई।' मौनी रॉय ने लिखा, 'ओह माय गॉड, आप दोनों को दिल से बधाई। अपना ढेर सारा प्यार और खूब सारी बधाइयां आपको भेज रही हूं।' सिद्धांत कपूर, माही विज, तुलसी कुमार और अक्षरा हासन ने भी गुरमीत-देबिना को बधाइयां दीं।
'रामायण' के सेट पर हुई थी गुरमीत-देबिना की दोस्ती
गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात 'रामायण' के सेट पर हुई थी। दोनों ने इस शो से सबका दिल जीता। इसमें गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था, वहीं देबिना ने सीता की भूमिका निभाई थी। दोनों को साथ काम करते-करते एक-दूसरे से प्यार हो गया था। उन्होंने परिवार को बिना बताए ही शादी कर ली थी, लेकिन कुछ सालों बाद परिवार की मौजूदगी में भी सात फेरे लिए। 15 फरवरी, 2011 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गुरमीत-देबिना 'नच बलिए', 'पति पत्नी और वो' जैसे रिएलिटी शोज में भी साथ दिख चुके हैं। देबिना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन सीता के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई। दूसरी तरफ गुरमीत फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं।
इस शॉर्ट फिल्म में साथ नजर आएंगे गुरमीत-देबिना
देबिना और गुरमीत को दर्शक एक बार फिर साथ देख सकेंगे। कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दिख रहे थे। दरअसल, ये तस्वीरें उनकी आने वाली रोमांटिक शॉर्ट फिल्म 'शुभो बिजोय' की थीं। इसका प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म पर बिग बैंग पर होगा। राम कमल मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए गुरमीत-देबिना साथ में अपना OTT डेब्यू करने जा रहे हैं।