बिजनेसमैन सुब्रत रॉय की बायोपिक में गीतकार गुलजार और एआर रहमान साथ करेंगे काम
सहारा इंडिया परिवार के मालिक और बिजनेसमैन सुब्रत रॉय किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइम लाइट में बने रहते हैं। हाल में जानकारी सामने आई थी कि सुब्रत की बायोपिक फिल्म बनने वाली है। अब उनकी बायोपिक से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। सुब्रत की बायोपिक में मशहूर गीतकार गुलजार और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भी काम करेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
संदीप सिंह करेंगे इस बायोपिक फिल्म का निर्माण
हाल में खबरें सामने आई थीं कि संदीप सिंह अपने बैनर लीजेंड ग्लोबल स्टूडियो के तहत इस फिल्म का निर्माण करेंगे। समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्रत की बायोपिक के लिए गुलजार और रहमान ने हाथ मिलाया है। इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। इससे पहले गुलजार और रहमान ने 'दिल से', 'गुरु', 'युवराज' और ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में साथ काम किया है।
रहमान ने साझा किया अनुभव
गुलजार ने अपने बयान में कहा, "सुब्रत का जीवन रहस्यपूर्ण और प्रेरक है।" रहमान भी इस फिल्म से जुड़कर काफी खुश हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "गुलजार साहब के भावपूर्ण गीत एक संगीतकार के लिए बेहद प्रेरणादायक हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं गीत और कहानी के साथ न्याय कर पाऊंगा। मैं उनके साथ काम करने के लिए इंतजार कर रहा हूं।"
इसी साल शुरू हो सकती है शूटिंग
फिल्म के शीर्षक और इसमें काम करने वाले कलाकारों के नामों का ऐलान जल्द किया जाएगा। फिल्म में सुब्रत की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और विवाद को फिल्माया जा सकता है। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती है। पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'बैड बॉय बिलेनियर' नामक सीरीज को लेकर सुब्रत चर्चा में थे। इसमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या के अलावा सुब्रत पर भी एक एपिसोड बनाया गया था।
विवादित रही है सुब्रत की जिंदगी
2012 में SEBI ने सुब्रत को बाजार के नियमों का उल्लंघन करके चिट फंड के जरिए लाखों लोगों से पैसे जुटाने के मामले में दोषी पाया था। तिहाड़ जेल में दो साल की सजा काटने के बाद फिलहाल 2016 के बाद से वह पेरोल पर बाहर हैं। 2020 में SEBI ने सुब्रत को ब्याज सहित कुल 62,600 करोड़ रुपये लौटाने की बात कोर्ट में कही थी। ऐसा नहीं करने पर उनकी पेरोल रद्द करने की मांग की गई थी।