मनोज बाजपेयी की 'गुलमोहर' का 'इंडिसचेस फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट' में होगा प्रीमियर
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी की 'गुलमोहर' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला था। यह फिल्म 3 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
अब खबर है कि मनोज की फिल्म 'गुलमोहर' का प्रीमियर प्रतिष्ठित 20वें के 'इंडिसचेस फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट 2023' में किया जाएगा।
इससे पहले फिल्म को न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल समेत विदेशों में भी सराहा जा चुका है।
इस फिल्म से पद्म भूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने डिजिटल डेब्यू किया था।
गुलमोहर
राहुल चित्तेला ने किया है 'गुलमोहर' का निर्देशन
'गुलमोहर' का निर्देशन राहुल चित्तेला ने किया है।
बॉलीवुड हंगामा को निर्देशक ने बताया, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि गुलमोहर को स्टटगार्ट के प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के लिए चुना गया है।"
इस फिल्म में कावेरी सेठ, सिमरन, सूरज शर्मा और उत्सवी झा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
'गुलमोहर' की की बात करें तो इसकी कहानी राजधानी के केंद्र में स्थित एक बहु-पीढ़ी का पारिवारिक ड्रामा है।