मनोज बायपेयी कितने पढ़े लिखे हैं? यहां जानिए 'गुलमोहर' अभिनेता के बार में सबकुछ
मनोज बाजपेयी की गिनती बॉलीवुड के प्रतिभावान कलाकारों में होती है। मौजूदा वक्त में वह अपनी फैमिली ड्रामा वेब सीरीज 'गुलमोहर' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस सीरीज से दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी लंबे अरसे बाद वापसी करने जा रही हैं। राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित 'गुलमोहर' 3 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। मनोज के फिल्मी सफर से तो हर शख्स वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं मनोज कितने पढ़े लिखे हैं?
बिहार में हुई मनोज बाजपेयी की प्रारंभिक पढ़ाई
पश्चिमी चंपारण के बेलवा गांव में जन्में मनोज की प्रारंभिक पढ़ाई बिहार के बेतिया के एक स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई बिहार के महारानी जानकी कुंवर कॉलेज से पूरी की। प्रारंभिक शिक्षा बिहार से ग्रहण करने के बाद मनोज ने दिल्ली का रुख कर लिया था। यहां उन्होंने रामजस कॉलेज से BA में इतिहास ऑनर्स और सत्यवती कॉलेज से पाली भाषा में MA की डिग्री हासिल की।
फिल्म 'सत्या' से मिली असल पहचान
इसके बाद मनोज ने 3 बार दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। दूरदर्शन पर प्रसारित हुए टीवी सीरियल 'स्वाभिमान' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनोज अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। अभिनेता ने 'द्रोह काल' (1994) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। हालांकि, राम गोपाल वर्मा की 'सत्या' (1998) ने उन्हें असल पहचान दिलाई।