'पंचायत' से 'गुल्लक' तक, इन 5 कॉमेडी वेब सीरीज को देख हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट
आज के दिन OTT पर आपको अपनी पसंद के मुताबिक हर तरह का कंटेंट मिलेगा। एक्शन से लेकर ड्रामा और कॉमेडी तक, यहां एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। अब अगर आप बोर हो रहे हैं या भागमभाग वाली जिंदगी से तंग आकर कुछ मजेदार देखकर अपना तनाव दूर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी 5 बेहतरीन हिंदी कॉमेडी सीरीज, जो सचमुच आपका दिन बना देंगी।
'पंचायत'
शुरुआत 'पंचायत' से ही करते हैं। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो एक गांव में सचिव बनकर आता है और उसकी दोस्ती सरपंच से हो जाती है। जितेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय अभिनीत यह वेब सीरीज ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इसके तीनों सीजन को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिला है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद ये परिवार के साथ देखने लायक एक बेहतरीन वेब सीरीज है।
'चाचा विधायक हैं हमारे'
यह भी एक मजेदार वेब सीरीज है, जिसे देख आपका यकीनन हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएगा। इस सीरीज के भी 3 सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी बेहद पसंद किया है। इस सीरीज के हीरो जाकिर खान, जिनकी कॉमिक टाइमिंग वैसे भी लाजवाब है। रॉनी भैया के किरदार में जाकिर की कॉमेडी देख आप बेशक खूब ठहाके लगाएंगे। इसका लुत्फ आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।
'गुल्लक'
जब भी बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज की बात होती है तो ''गुल्लक का जिक्र जरूर होता है। इसमें 90 के दशक के एक मध्यम वर्गीय परिवार और बच्चों की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज ने कई पुरस्कार भी जीते हैं। सोनी लिव पर आप 'गुल्लक' के सभी सीजन देख सकते हैं। रोजाना जिंदगी की जद्दोजहद में इस कहानी को काफी अच्छे से पर्दे पर दर्शाने की कोशिश की गई है। यह सीरीज बेशक आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी।
'द आम आदमी फैमिली' और 'बैंग बाजा बारात'
वेब सीरीज 'द आम आदमी फैमिली' में न विलेन है और ना कोई ड्रामा है, लेकिन फिर भी आप यह सीरीज देख हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। यह ZEE5 पर है। दूसरी ओर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद अभिनेता अली फजल की वेब सीरीज 'बैंग बाजा बारात' में आपको रोमांस से लेकर कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का भरपूर डोज मिलेगा। इस सीरीज को रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की हिट फिल्म 'बैंड बाजा बारात' की तर्ज पर बनाया गया है।