
छोटे शहरों पर बनीं सादगी से भरी ये सीरीज कर देंगी दिल खुश, जानिए कहां देखें
क्या है खबर?
अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं और ऐसी सीरीज देखना चाहते हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकें तो यह खबर आप ही के लिए है।
आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो एकदम साफ-सुथरी हैं। छोटे शहरों की बड़ी कहानियां दिखातीं ये सीरीज आपका यकीनन दिल जीत लेंगी।
ये सीरीज ऐसी हैं, जिनमें ऐसा कोई सीन नहीं है कि आपको बीच में उठकर जाना पड़े।
#1
'गुल्लक'
शुरुआत करते हैं गुल्लक से, जिसकी कहानी से मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला हरेक आदमी जुड़ सकता है। 'गुल्लक' देखने का मतलब कोई सीरीज या फिल्म नहीं, बल्कि आपकी अपनी जिंदगी का ही कोई किस्सा है।
इस सीरीज के 3 भाग आए और तीनों भागों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
छोटे शहर के एक मध्यम वर्गीय परिवार की इस कहानी का लुत्फ आप सोनी लिव पर उठा सकते हैं।
#2
'पंचायत'
'पंचायत' एक ऐसी वेब सीरीज है, जो शहर की भीड़ में खोए लोगों को वापस उनके गांव ले जाने का रास्ता दिखाती है। शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय और सान्विका सहित कई स्टार्स हैं।
सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। अब सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह सीरीज यकीनन आपका दिu बना देगी।
#3
'कोटा फैक्ट्री'
कोटा फैक्ट्री में कोटा शहर के एक छात्र की कहानी को दिखाया गया है। भविष्य बनाने के लिए एक बच्चे को किन-किन परिस्थियों से गुजरना पड़ता है, इसमें वो सबकुछ देखने को मिलेगा।
शो में जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया ने अपने अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। अब दर्शकों को 'कोटा फैक्ट्री 3' का इंतजार है।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह सीरीज उन महत्वकांक्षी युवाओं के लिए है, जो IIT जैसी परीक्षाएं पास करना चाहते हैं।
#4
'जामताड़ा'
झारखंड के एक छोटे से शहर जामताड़ा पर बनी इस सीरीज का दूसरा सीजन भी बेहद दिलचस्प था।इसमें लोगों की बोली और माहौल बिलकुल देसी हैं।
यह सीरीज सच्ची कहानी से प्रेरित है। सीरीज में सामाजिक ताने-बाने को भी साधने की कोशिश की गई है। कहानी में स्थानीय विधायक भी हैं, जिसकी छत्रछाया में अपराध फल-फूल रहा है।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में अमित स्याल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमन पुष्कर और, मोनिका पवार का अभिनय भी काबिल-ए-तारीफ है।
जानकारी
ये भी हैं शामिल
वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' भी इसी फेहरिस्त में शुमार है, जिसका लुत्फ आप यूट्यूब पर उठा सकते हैं, वहीं अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर मौजूद मोना सिंह की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 'ये मेरी फैमिली' देख लगता है जैसे यह अपनी ही कहानी हो।