'कॉफी विद करण 6' में अभिषेक-श्वेता सहित नज़र आएंगे ये सेलेब्रिटीज़
छोटे पर्दे का मशहूर शो 'कॉफी विद करण' का सीज़न 6 शुरू हो चुका है। इस सीज़न के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण एक साथ नज़र आईं थीं। सीज़न 6 कई मायनों में खास रहा है। बता दें कि ये पहला सीज़न है जिसमें साउथ के सुपरस्टार्स भी शो में शामिल हुए हैं। इसके अलावा इसी सीज़न में ही पहली बार क्रिकेटर्स भी करण के शो में शामिल हुए हैं।
शो ने ज़ारी किया प्रोमो
शो के आखिरी एपिसोड में शाहिद कपूर अपने भाई ईशान खट्टर के साथ नज़र आए थे। अब आने वाले एपिसोड में अभिषेक बच्चन बहन श्वेता के साथ नज़र आएंगे। शो द्वारा ज़ारी किए प्रोमो में दिख रहा है कि जब करण अभिषेक से सवाल करते हैं कि वह अपनी पत्नी और मां में से किससे ज़्यादा डरते हैं तो वह जवाब देते हैं कि मां से। जिस पर श्वेता कहती हैं कि अभिषेक अपनी बीवी से ज्यादा डरते हैं।
मां और पत्नी में से, मां से ज़्यादा डरते हैं अभिषेक
ये सेलेब्रिटीज़ भी आने वाले हैं नज़र
एक और पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं। उनके अलावा शो में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आदित्य रॉय कपूर, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक सीज़न के फिनाले में प्रियंका और करीना दिखाई देंगी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे करण की कॉफी का हिस्सा
ये सेलेब्रिटीज़ आ चुके हैं नज़र
अब तक करण के इस सीज़न में रणवीर सिंह, आमिर खान, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रिया कपूर, सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर, प्रभास, राणा दग्गूबती, राजामौली, सैफ अली खान, सारा खान, अजय देवगन, काजोल, कैटरीना, वरुण, दिलजीत दोसांझ, आयुष्मान, विकी कौशल, बादशाह, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल नज़र आ चुके हैं। वहीं हार्दिक और केएल राहुल के शो में महिलाओं के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद BCCI ने उन्हें निलंबित कर ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया था।
इस खबर को शेयर करें