
'रेड 2' ही नहीं, रितेश देशमुख की ये फिल्में भी पहुंचीं 100 करोड़ी क्लब में
क्या है खबर?
अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा संग फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
सिनेमाघरों में लगी उनकी फिल्म 'रेड 2' भी बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कमाल दिखा रही है और यह रिलीज के 9वें दिन 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है।
आइए इसी बीच एक नजर डालते हैं रितेश की 100 करोड़ी फिल्माें पर।
#1
'ग्रैंड मस्ती'
यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश के साथ विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी नजर आए थे। तीनों की तिकड़ी ने दर्शकों के खूब मजे लगाए थे।
सैकनिल्क के मुताबकि फिल्म ने भारत में 102.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'ग्रैंड मस्ती', 'मस्ती' का दूसरा भाग थी। इसका तीसरा भाग 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' साल 2016 में आया था।
''ग्रैंड मस्ती अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर है।
#2
'एक विलेन'
हमेशा हीरो के साथ साइड रोल में दिखने वाले रितेश को जब पहली बार पर्दे पर खलनायक की भूमिका में देखा गया तो दर्शकों के साथ-साथ समीक्षक भी हैरान रह गए।
उन्होंने साल 2014 में पहली बार फिल्म 'एक विलेन' में खलनायक का किरदार निभाया था।
फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा थे तो हीरोइन श्रद्धा कपूर थीं।
जियो हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म का बजट महज 39 करोड़ रुपये था। इसने भारत में 105.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
#3, #4 और #5
'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3' और 'हाउसफुल 4'
'हाउसफुल' सीरीज के 4 भाग आ चुके हैं। चारों ही फिल्मों में रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को पसंद आई है।
'हाउसफुल 2' ने भारत में 112 करोड़, 'हाउसफुल 3' ने 110.2 करोड़ तो हाउसफुल 4 ने 210.3 करोड़ रुपये कमाए थे। 'हाउसफुल 2' रितेश की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी, जो साल 2012 में आई थी।
उधर 'हाउसफुल 4' रितेश की इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है।
#6
'टोटल धमाल'
रितेश की 100 करोड़ी फिल्मों में एक नाम फिल्म 'टोटल धमाल' का भी है, जिसके निर्देशक इंद्र कुमार थे और ये साल 2019 में दर्शकों के बीच आई थी।
अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ-साथ रितेश ने भी फिल्म में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर दिया था।
फिल्म ने भारत में 155.67 करोड़ रुपये कमाए थे। यह 'धमाल' फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग थी, जिसका लुत्फ आप जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।