Page Loader
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025: गायिका बियॉन्से ने जीते दो ग्रैमी, शकीरा ने भी माजी बारी 
गायिका बियॉन्से ने जीता ग्रैमी (तस्वीर: एक्स/@beyzhive)

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025: गायिका बियॉन्से ने जीते दो ग्रैमी, शकीरा ने भी माजी बारी 

Feb 03, 2025
09:41 am

क्या है खबर?

काफी समय से दुनियाभर की निगाहें संगीत जगत के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह ग्रैमी अवार्ड्स पर थीं, जिसका आगाज आखिरकार अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हो गया है। इस कार्यक्रम की मेजबानी टीवी की चर्चित हस्ति और लेखक ट्रेवर नोआ कर रहे हैं। अब 'II मोस्ट वांटेड' के लिए बियॉन्से और माइली साइरस को सर्वश्रेष्ठ कंट्री ड्यूओ/ग्रुप परफॉर्मेंस का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा बियॉन्से ने 'काउबॉय कार्टर' के लिए सर्वश्रेष्ठ कंट्री एल्बम का भी पुरस्कार अपने नाम किया।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे बधाई

पुरस्कार

नामांकन में भी सबसे आग रहीं बियान्से

इस साल सबसे ज्यादा नामांकन गायिका बियॉन्से के नाम रहे। वह 11 नामांकन के साथ सबसे आगे हैं। पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान वह काफी हैरान दिखीं। उधर, गायिका और डांसर शकीरा ने अपने एल्बम 'लास मुजेरेस या नो लोरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ लैटिन एंड पॉप एल्बम का पुरस्कार जीता। इसके अलावा चैपल रोआन ने 'पिंक पोनी क्लब' के लिए सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार का पुरस्कार का पुरस्कार जीता।