गोविंदा का खुलासा, बोले- मेरे खिलाफ साजिशें रचीं, मुझे बाहर निकालने के लिए बदनाम किया
क्या है खबर?
गोविंदा ने 90 के दशक में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर तहलका मचा दिया था। करियर की शुरुआत में कभी ऐसा वक्त था, जब उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब गोविंदा को फिल्में मिलनी बंद हो गईं।
आज भी वह अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। गोविंदा ने हाल ही में बॉलीवुड पर हमला बोला और कहा कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की।
खुलासा
गोविंदा ने ठुकराई 100 करोड़ी फिल्म
मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में गोविंदा ने कहा, "जब लिखा जा रहा था कि मेरे पास काम नहीं है तो मैंने 100 करोड़ रुपये की फिल्म ठुकराई थी। मैंने शीशे के सामने खड़े होकर खुद को थप्पड़ मारे। मैंने खुद से कहा, तुम पागल हो गए हो, तुम उस पैसे से खुद का खर्च उठा सकते थे। फिल्म में वही रोल था जो इन दिनों चल रहा है।"
हालांकि, गोविंदा को अपने इस फैसले का कोई मलाल नहीं।
योजना
बॉलीवुड के लोगों ने की गाेविंदा के साथ साजिश
गोविंदा आगे कहते हैं, "मैं सबको यही कहता हूं कि खुद के प्रति सच्चे रहो। अपने प्रति ईमानदार रहना और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनना महत्वपूर्ण है।"
अभिनेता ने उस दौर को भी याद किया, जब इंडस्ट्री में उन्हें बदनाम किया गया।
गोविंदा ने दावा किया कि ये हमले उन पर सोच-समझ कर किए गए थे।
वह बोले, "मैं बदनामी के दौर से गुजरा और यह सोची-समझी साजिश थी। इंडस्ट्री के कुछ लोग मुझे बॉलीवुड से हटाना चाहते थे।"
तंज
"मुझे समझ आ गया कि मैं अनपढ़, पढे-लिखों के बीच आ गया"
बातचीत में गोविंदा ने आगे कहा, "मुझे समझ में आ गया कि मैं एक अनपढ़ व्यक्ति हूं, जो पढ़े-लिखे लोगों के बीच में आ गया हूं और वो मुझे हटाना चाहते हैं। मैं उनका नाम खराब नहीं कर सकता लेकिन मुझे नहीं पता था कि वे किस हद तक जा सकते हैं। मेरे खिलाफ साजिशें शुरू हो गईं। मेरे घर के बाहर लोगों को बंदूक के साथ पकड़ा गया। इन सभी साजिशों के बाद मेरा स्वभाव बदल गया।"
बयान
किस्मत साथ न हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं- गोविंदा
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा था, "मेरे साथ फिल्म बिरादरी के कुछ लोगों ने बुरा व्यवहार किया। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और वे मेरा करियर बर्बाद करना चाहते थे, जो नहीं हुआ। यह सच है कि जब किस्मत आपका साथ न दे तो आपके अपने भी पराए हो जाते हैं।"
बता दें कि गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
जानकारी
कभी एक साथ साइन की थी 70 फिल्में
3 दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा ने लगभग 165 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक वक्त एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। 8-10 फिल्में खुद बंद हो गईं और 4-5 फिल्में तारीखों की कमी के कारण उन्हें खुद छोड़नी पड़ीं।