गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने ईसाई धर्म अपनाने की खबरों पर कहा- यह फर्जी है
दिग्गज अभिनेता गोविंदा की भतीजी और अभिनेत्री रागिनी खन्ना का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के मुताबिक, रागिनी ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में रागिनी ने बताया कि धर्म परिवर्तन करना तो दूर वे इस बारे में सोच भी नहीं सकतीं। अब रागिनी ने ईसाई धर्म अपनाने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है।
मेरे लिए इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है- रागिनी
रागिनी ने कहा, "मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। हां, पिछले 10-15 सालों से मैं हर रविवार को चर्च जाती हूं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मैंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। मेरे लिए इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और वहीं हमेशा रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह पोस्ट फर्जी है। इस घटना से मैंने यह सबक सीखा है कि हमें अधिक सावधान रहना होगा।"
रागिनी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक
रागिनी अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आया टीवी शो 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' के जरिए की थी, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच पहचान 'ससुराल गेंदा फूल' में सुहाना का किरदार निभाकर मिली। रागिनी ने 'तीन था भाई', 'भाजी इन प्रॉब्लम', 'गुड़गांव प्रीत सिंह' और 'घूमकेतु' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। रागिनी पिछले लंबे वक्त से अभिनय की दुनिया से दूर हैं। वह जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं।