नहीं मिल रही रिलीज डेट, सीधा OTT पर आ सकती है विक्की की 'गोविंदा नाम मेरा'
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' लंबे समय से चर्चा में है। यह फिल्म अपने नए अपडेट्स से ज्यादा टलने की खबरों के कारण चर्चा में है।
फिल्म पहले 10 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' से टकराव बचाने के लिए इसे टाल दिया गया। इसके बाद से अब तक फिल्म की कोई रिलीज डेट तय नहीं हो पाई है।
अब खबर है कि फिल्म थिएटर की बजाय OTT पर रिलीज होगी।
मुश्किल
नहीं तय हो पा रही है रिलीज डेट
'गोविंदा नाम मेरा' को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है। आने वाले कुछ महीनों में बॉलीवुड के टाइट कैलेंडर को देखते हुए करण इसकी रिलीज डेट को लेकर संशय में हैं।
बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार निर्माता फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय सीधा OTT पर रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।
हालांकि, इसके OTT प्लेटफॉर्म और रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
फिल्म
लंबे समय से लटकी है फिल्म
फिल्म में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।
यह फिल्म लंबे समय से लटकी हुई है। फिल्म की घोषणा 'मिस्टर लेले' नाम से हुई थी। तब यह फिल्म वरुण धवन के साथ बनाने की योजना थी। हालांकि, वरुण इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए।
इसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट नए सिरे से तैयार की गई और विक्की कौशल को साइन किया गया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
निर्देशक शशांक खैतान वरुण धवन के साथ फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काम कर चुके हैं। 'मिस्टर लेले' पर पानी फिर जाने के बाद दर्शकों को फिर से इस जोड़ी के साथ आने का इंतजार है।
धर्मा प्रोडक्शन
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों की लगी है लाइन
भले ही करण को बॉलीवुड कैलेंडर में इस फिल्म के लिए कोई उचित तारीख नहीं मिल रही है, लेकिन आने वाले समय में करण की फिल्में सिनेमाघरों में छाई रहेंगी।
25 अगस्त को फिल्म 'लाइगर' रिलीज होगी। इसके बाद 9 सितंबर को रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' पर्दे पर आएगी।
इसके बाद अक्टूबर में 'मिस्टर ऐंड मिसेज माही' और नवंबर में 'योद्धा' रिलीज होने की चर्चा है।
फिल्म 'स्क्रू ढीला' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी चर्चा में हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे फिल्म के सितारे
विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे। इस 'सैम बहादुर' में विक्की के साथ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी।
चर्चा है कि वह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल दिसंबर में आएगी।
भूमि पेडनेकर अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'द लेडी किलर' और 'अफवाह में काम कर रही हैं।
कियारा 'सत्यनारायण की प्रेमकथा' में दिखाई देंगी।