भांजे कृष्णा को गोविंदा ने किया माफ, बोले- तुम मेरी प्यारी बहन के बच्चे हो
क्या है खबर?
मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच के मनमुटाव की खबरें अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। कई सालों से दोनों के बीच अनबन चल रही है।
अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर दोनों के फैंस को राहत मिलेगी।
दरअसल, मनीष पाल के पॉडकास्ट शो में गोविंदा ने भांजे कृष्णा को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कृष्णा उनकी प्यारी बहन के बच्चे हैं। इससे लगता है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है।
माफीनामा
कृष्णा ने रोते हुए मांगी थी माफी
मालूम हो कि गोविंदा से पहले कृष्णा अपने दोस्त और होस्ट मनीष के शो में नजर आए थे। इस शो में उन्होंने रोते हुए अपने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी।
साथ ही उन्होंने कहा था कि वह अपने मामा से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने मामा को बाहर वालों की बातों पर भरोसा नहीं करने के लिए कहा था।
कृष्णा ने कहा था, "चीची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपको बहुत मिस करता हूं।"
बयान
कृष्णा को माफ करते हुए गोविंदा ने क्या कहा?
कृष्णा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंदा ने यह पहल की है।
उन्होंने कहा, "कृष्णा और आरती मेरी पसंदीदा दीदी के बच्चे हैं। मुझे उनसे बहुत प्यार मिला। आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए, मुझे उसका बहुत दुख है। मैं आपके दुख की वजह नहीं बनना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे व्यवहार से आप लोग परेशान रहें। आपके लिए मेरी तरफ से सदैव माफी है। आप खुश रहें और जीवन में अच्छा करें।"
जानकारी
मनीष ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
मनीष ने वह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें गोविंदा कृष्णा के प्रति भावुक नजर आए। आखिरकार दोनों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल गई। उम्मीद है कि दोनों के रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।
विवाद
एक ट्वीट से शुरू हुआ था विवाद
फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा और गोविंदा का विवाद चर्चा का विषय रहा है।
2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने ट्वीट में कहा था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं।
इसी ट्वीट को लेकर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने आरोप लगाया था कि यह ट्वीट उनके पति गोविंदा के खिलाफ किया गया था।
इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा व कश्मीरा से सभी रिश्ते खत्म कर लिए।
वाकया
कृष्णा ने गोविंदा के साथ स्टेज शेयर करने से किया था इनकार
'द कपिल शर्मा शो' लोकप्रिय कॉमेडी शो है। पिछले साल कृष्णा तब खबरों में आए थे, जब उन्होंने इस शो में मामा गोविंदा के साथ स्टेज शेयर करने से मना कर दिया था।
उन्होंने शो के उस एपिसोड की शूटिंग करने से इनकार कर दिया था, जिसमें गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता मेहमान के तौर पर शामिल होने वाले थे।
नवंबर, 2020 में भी कृष्णा ने उस एपिसोड से दूरी बनाई थी, जिसमें गोविंदा और सुनीता दिखे थे।