गोविंदा को उनका हक मिलता तो सबसे बड़े सुपरस्टार होते- रोहित शेट्टी
गोविंदा आज खूब चर्चा में हैं और उनका सुर्खियों में रहना बनता भी है, क्योंकि आज यानी 21 दिसंबर को वह अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर गोविंदा की फिल्मों के हिट सीन से लेकर उनके डांस वीडियो को प्रशंसक खूब साझा कर रहे हैं। एक समय था, जब बॉलीवुड में उनकी तूती बोलती थी। गोविंदा के जन्मदिन के मौके पर निर्देशक रोहित शेट्टी ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
गोविंदा के स्टारडम पर रोहित ने कही ये बात
पिंकविला से रोहित ने कहा, "गोविंदा ने डेविड धवन के साथ मिलकर 'शोला और शबनम', 'राजा बाबू', 'आंखें', 'जोड़ी नंबर 1', 'कुली नंबर 1' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्में दीं। आज सोशल मीडिया है। एक फिल्म चलती है तो सब चिल्लाते हैं।" उन्होंने कहा, "गोविंंदा ने 10 साल तक लगातार हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री से वो चीज नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे, वरना वह आज देश के सबसे बड़े सुपरस्टार होते।"
'सर्कस' के प्रमोशन में लगे हैं रोहित
रोहित इन दिनों अपनी फिल्म 'सर्कस' के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में इसका एक गाना रिलीज हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। इस फिल्म पर बात करते हुए रोहित से 1993 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने तुंरत फिल्म 'आंखें' का नाम लिया, जिसमें चंकी पांडे और गोविंदा थे।
...जब गोविंदा के खिलाफ हो गया था बॉलीवुड
गोविंदा ने अचानक फिल्मों से ब्रेक लिया। इसके बाद निर्माताओं ने उन पर गैर पेशेवर होने का आरोप लगाया और इंडस्ट्री उनके खिलाफ हो गई। इस पर गोविंदा ने कहा था, "जब आप सफल होते हैं तो कई लोग आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं। जब मैं 14-15 साल तक अपने करियर के शीर्ष पर था, तब तो किसी ने कोई मुद्दा खड़ा नहीं किया। यही फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत है। यहां समय के साथ लोग बदल जाते हैं।"
गोविंदा ने साइन की थीं एकसाथ 70 फिल्में
गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीन दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले गोविंदा ने लगभग 165 फिल्मों में काम किया है। गोविंदा ने कहा था, "एक वक्त मैंने एकसाथ 70 फिल्में साइन की थीं। 8-10 फिल्में अपने आप बंद हो गईं और चार-पांच फिल्में डेट्स की कमी के कारण मुझे खुद छोड़नी पड़ीं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
गोविंदा के पिता ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी थी। 1999 में BBC न्यूज ऑनलाइन पोल में गोविंदा को स्क्रीन पर दुनिया का 10वां सबसे बड़ा सितारा चुना गया था। बता दें कि गोविंदा भारतीय शास्त्रीय नृत्य से भी प्रशिक्षित हैं।