
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आएंगे गोविंदा, भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ किया जमकर डांस
क्या है खबर?
अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का आगामी एपिसोड बेहद खास होने वाला है, क्योंकि मामा गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक का झगड़ा तकरीबन 7 साल बाद खत्म होने जा रहा है। कृष्णा की दिली इच्छा पूरी होने वाली है।
दरअसल, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के आगामी एपिसोड में गोविंदा बतौर अतिथि पहुंचने वाले हैं। इस दौरान शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी उनका खूब साथ देंगे।
प्रोमो
सामने आया प्रोमो वीडियो
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें गोविंदा अपने भांजे कृष्णा के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन चल रही है। दोनों परिवार एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं। हालांकि, अब यह झगड़ा खत्म हो चुका है।
इस एपिसोड को आप 30 नवंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Taiyaar ho jaao for 90s swag, non-stop hassi and a whole lot of comedy 😍
— Netflix India (@NetflixIndia) November 28, 2024
Watch Govinda, Chunky Pandey and Shakti Kapoor in the new episode of #TheGreatIndianKapilShow, iss Funnyvaar, at 8 PM, only on Netflix. #TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/s1XpkQMGBb