एक बार फिर साथ नजर आएगी गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी ने लाखों प्रशंसकों को अपना मुरीद बनाया है। नब्बे के दशक में गोविंदा और रवीना ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सफल फिल्में दी हैं। इन दोनों ने अपने अभिनय, कॉमेडी और लव केमिस्ट्री से हम सभी को प्रभावित किया है। जानकारी सामने आ रही है कि यह जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आ सकती है। रवीना ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रवीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
रवीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया है कि वह अभिनेता गोविंदा के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने वाली हैं। साथ ही उन्होंने गोविंदा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। ये दोनों हाल में मिले हैं और किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में बातचीत हुई है। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'द ग्रैंड रीयूनियन। स्क्रीन पर वापसी के लिए फिर से तैयार। क्या? कहां? कब? जल्दी ही आप सभी को बताते हैं।'
यहां देखिए रवीना का इंस्टाग्राम पोस्ट
प्रशंसकों ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रियाएं
रवीना के सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते ही प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी हैं। फैंस इस जोड़ी को लंबे समय बाद फिर पर्दे पर साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। एक फैंस ने टिप्पणी की है, 'अरे वाह क्या बात है, बहुत अच्छा।' वहीं, एक अन्य प्रशंसक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत बड़ी खबर है। हम इसकी प्रतीक्षा नहीं कर सकते।' सोशल मीडिया पर गोविंदा-रवीना की रीयूनियन चर्चा का विषय है।
गोविंदा और रवीना ने इन फिल्मों में किया काम
गोविंदा और रवीना ने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। इन दोनों ने 'आंटी नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'दूल्हे राजा' और 'परदेशी बाबू' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। 'आंटी नंबर 1' 1998 में रिलीज हुई थी जिसमें रवीना और गोविंदा के साथ कादर खान नजर आए थे। कॉमेडी पर आधारित इस फिल्म में गोविंदा के अभिनय को सराहा गया था। 'दूल्हे राजा' में गोविंदा-रवीना की जोड़ी ने खास प्रभाव छोड़ा था।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं रवीना और गोविंदा
रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुप्रतीक्षित फिल्म 'KGF चैप्टर 2' में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता यश लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को कन्नड़, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। गोविंदा को आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था।