'भारत' के मोशन पोस्टर में जवान से लेकर बूढ़े लुक में सलमान खान, देखें
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की 'भारत' इस साल की सबसे फिल्मों में से एक है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स द्वारा पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म से सलमान, दिशा पटानी और कैटरीना कैफ के लुक रिवील किए गए थे। अब मेकर्स द्वारा एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है। इसमें सलमान, पांच अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं।
सलमान ने शेयर किया मोशन-पोस्टर
35 सेकेंड का सलमान की फिल्म का ये मोशन पोस्टर शुक्रवार को फैन्स के लिए जारी किया गया है। इस मोशन पोस्टर में सलमान के फिल्म में अलग-अलग लुक दिख रहे हैं। इसमें 'भारत' के पूरी जिंदगी के सफर को साल दर साल दिखाया गया है। साल 1964 से लेकर 2010 तक सलमान पांच लुक में दिख रहे हैं। सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए, भारत का सफर इस ईद पर।'
सलमान ने किया ट्वीट
फिल्म के लिए सलमान ने की है काफी मेहनत
फिल्म में सलमान का किरदार 18 साल की उम्र से लेकर 70 साल तक की यात्रा को बयां करते हुए दिखाया गया है। सबसे पहले सलमान यंग लुक में नजर आते हैं। इसके बाद सलमान 1970 के समय में दिखाई देते हैं। दबंग खान इसके बाद नेवी ऑफिसर के लुक में दिखाई देते हैं और आखिरी में 2010 में वह बूढ़े दिखाई देते हैं। सलमान के लुक्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने काफी मेहनत की है।
दिशा और कैटरीना का फिल्म में रिवील हो चुका है लुक
इसके पहले फिल्म से कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी का लुक जारी किया गया था। लुक पोस्टर में कैटरीना आकर्षक और खूबसूरत नज़र आईं थीं। कैटरीना, पोस्टर में सफेद शर्ट और खाकी पैंट पहने दिखी थीं। कैप्शन में सलमान ने लिखा था 'और फिर हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर।' वहीं, एक पोस्टर में दिशा भी दिखीं थीं। इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा था, 'जवानी हमारी जानेमन थी।'
फिल्म के लुक पोस्टर में कैटरीना
फिल्म पोस्टर में सलमान और दिशा
26 अप्रैल, 2019 को ऑउट होगा ट्रेलर
'भारत' का ट्रेलर 26 अप्रैल, 2019 को ऑउट किया जाएगा। वहीं, फिल्म के लुक रिवील किए जाने के बाद से ही फिल्म के ट्रेलर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स ने अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है।
5 जून को रिलीज़ होगी फिल्म!
'भारत' में सलमान-कैटरीना और दिशा के अलावा तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। 'भारत' इस साल ईद पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म 5 जून को रिलीज़ होने वाली है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।