गिप्पी ग्रेवाल ने अपने जन्मदिन पर की अगली फिल्म 'शेरा दी कौम पंजाबी' की घोषणा
क्या है खबर?
पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने सोमवार को अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी अगली फिल्म 'शेरा दी कौम पंजाबी' की घोषणा की।
गिप्पी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, '12 अप्रैल, 2024 को 'शेरा दी कौम पंजाबी' सिनेमाघरों में आएगी। जन्मदिन पर मेरे प्रशंसकों के लिए खास घोषणा।'
पोस्टर में गिप्पी एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी गिप्पी ने ही लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया।
गिप्पी
'मौजान ही मौजान' भी रिलीज होने के लिए तैयार
बता दें, गिप्पी की रोमांटिक फिल्म 'मौजान ही मौजान' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 8 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।
पंजाब में लुधियाना के पास कूम कलां गांव में 2 जनवरी 1983 को जन्मे गिप्पी का पूरा नाम रूपिंदर सिंह ग्रेवाल है। वह फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक और लेखक रूप में काफी समय से सक्रिय हैं।
गिप्पी ने 2010 में 'मेल करादे रब्बा' से फिल्मों में शुरुआत की थी।