Page Loader
गिप्पी ग्रेवाल की 'अरदास सरबत दे भले दी' का टीजर जारी, जैस्मीन भसीन संग जमी जोड़ी 
'अरदास सरबत दे भले दी' का टीजर जारी (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

गिप्पी ग्रेवाल की 'अरदास सरबत दे भले दी' का टीजर जारी, जैस्मीन भसीन संग जमी जोड़ी 

Jun 24, 2024
04:47 pm

क्या है खबर?

साल 2016 में आई गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अरदास' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। बॉक्स ऑफिस पर 'अरदास' को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म की दूसरी किस्त 'अरदास करण' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब दर्शक 'अरदास' की तीसरी किस्त 'अरदास सरबत दे भले दी' का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, 'अरदास सरबत दे भले दी' का टीजर रिलीज हो गया है।

टीजर

13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

'अरदास सरबत दे भले दी' में गिप्पी को जोड़ी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन के साथ बनी है, जिनकी झलक टीजर में साफ दिख रही है। गिप्पी और जैस्मिन के अलावा गुरप्रीत गुग्गी, प्रिंस कंवलजीत सिंह और रघवीर बोली जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गिप्पी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने लिखी है। 'अरदास सरबत दे भले दी' 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट