गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल' की टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
पंजाबी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल आज यानी 2 जनवरी को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल, गिप्पी की आगामी फिल्म 'अकाल' का टीजर सामने आ गया है। इसमें अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसका निर्देशन की कमान खुद गिप्पी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
अकाल
10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'अकाल' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म बैसाखी के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इसमें गिप्पी की जोड़ी अभिनेत्री निमरत खैरा के साथ बनी है। इसमें गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल, जग्गी सिंह और भाना ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
गिप्पी इस फिल्म का निर्माण रवनीत कौर ग्रेवाल के साथ मिलकर कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
GIPPY GREWAL: PUNJABI FILM 'AKAAL' TEASER OUT NOW... BAISAKHI 2025 RELEASE... On the joyous occasion of #GippyGrewal's birthday today, the makers of the much-awaited #Punjabi film #Akaal unveil #AkaalTeaser.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2025
🔗: https://t.co/pC8irR7Z32
Written and directed by #GippyGrewal,… pic.twitter.com/2wByb9hKYt