ये हैं 5 सबसे डरावनी वेब सीरीज, इन्हें देख दिन में भी लगने लगेगा डर
OTT प्लेटफॉर्म पर न जाने कितनी तरह की वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं। आपने यहां रोमांस से लेकर सस्पेंस थ्रिलर या एक्शन तमाम वेब सीरीज देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी हॉरर वेब सीरीज के बारे में, जिन्हें देखते हुए आपका बेशक पसीना छूट जाएगा। अब अगर आप भी कहतें हैं कि अपको भूत-प्रेत या आत्माओं से डर नहीं लगता है तो बस एक बार इन सीरीज को देख लीजिए, लेकिन जरा संभल कर।
'घोल'
राधिका आप्टे वेब सीरीज 'घोल' में नजर आई थीं। इस सीरीज के कुछ दृश्य तो ऐसे हैं, जो आपको आंखें बंद करने पर मजबूर कर देंगे। राधिका के साथ इसमें अभिनेता मानव कौल नजर आए थे। इस सीरीज की कहानी में घोल का मतलब जिन्न से है। इसे देख आपको दुनियाभर की सबसे डरावनी फिल्मों में शामिल कॉन्ज्युरिंग की याद आ जाएगी। आप नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देख सकते हैं।
'टाइपराइटर'
अगर हॉरर कंटेंट के शौकीन हैं तो 'टाइपराइटर' भी आपके लिए एक बहुत बढ़िया विकल्प है। सुजॉय घोष ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। इसमें बच्चों के एक समूह की कहानी दिखाई गई है, जो गोवा में रहते हैं। वो सभी एक दिन सिर्फ मस्ती-मजाक में एक भूत क्लब बनाते हैं। सीरीज का नाम 'टाइपराइटर' इसलिए रखा गया है, क्योंकि जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है, इसमें भूत और टाइपराइटर का संबंध दिखाया जाता है। यह नेटफ्लिक्स पर है।
'परछाई'
'परछाई' OTT की लोकप्रिय हॉरर सीरीज है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक परछाई बच्चों को अपना शिकार बनाती है। इस हॉरर सीरीज को देखते-देखते आप खुद कब गुत्थी में उलझ जाएंगे पता भी नहीं चलेगा। इस सीरीज में अलग-अलग भूतिया कहानियां दिखाई गई हैं। मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानियों से प्रेरित यह सीरीज शुरू से लेकर अंत तक डरावनी है। ZEE5 पर आप 12 एपिसोड की इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
'भ्रम' और 'गहराइयां'
'भ्रम' एक मनोवैज्ञानिक हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी हीरोइन अभिनेत्री कल्कि कोचलिन हैं। ZEE5 पर यह सीरीज मौजूद है। डरावने दृश्यों से भरपूर इस सीरीज को देखने के लिए आपको अपना दिल मजबूत करना होगा। इसमें रोमांच के साथ-साथ हॉरर का तड़का लगाया गया है। उधर 'गहराइयां' विक्रम भट्ट की वेब सीरीज है, जिसकी कहानी रहस्य और रोमांस से लबरेज है। इसके कई दृश्य आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।