बॉक्स ऑफिस: अभिषेक बच्चन की 'घूमर' की कमाई में गिरावट जारी, जानिए गुरुवार का कारोबार
क्या है खबर?
आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'घूमर' ने 18 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इसमें अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
फिल्म को समीक्षकों द्वारा शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन टिकट खिड़की पर यह फिल्म पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है।
यही वजह है कि महज रिलीज के चौथे दिन इसकी कमाई लाखों में सिमट गई थी, जो अब लगातार घटती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस
'घूमर' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'घूमर' ने रिलीज के 7वें दिन (गुरुवार) 36 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.87 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर 'घूमर' का सामना 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
इसके अलावा आयुष्मान खान की 'ड्रीम गर्ल 2' भी आज (25 अगस्त) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
घूमर
एक टिकट खरीदने पर दूसरा मुफ्त
'घूमर' में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी हैं। इसमें अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है।
'घूमर' को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसकी कहानी राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी ने मिलकर लिखी है।
बता दें, कुछ दिन पहले निर्माताओं ने दर्शकों के लिए एक बड़ी सौगात दी है।
दरअसल, फिल्म की एक टिकट को खरीदने पर दूसरा टिकट मुफ्त मिल रहा है। हालांकि, इस योजना का टिकट खिड़की पर कोई फायदा नहीं दिखा।