'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के घनश्याम नायक ने आर्थिक तंगी की खबर को बताया अफवाह
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से ख्याति प्राप्त कर चुके कलाकार घनश्याम नायक से दर्शक वाकिफ हैं। शो में अपने अंदाज से घनश्याम ने सभी को प्रभावित किया है।
शो में घनश्याम को नट्टू काका के किरदार में देखा जाता है। हाल में खबर आई थी कि घनश्याम को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
अब अभिनेता ने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी की खबर को अफवाह बताया है।
जानकारी
घनश्याम ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से नहीं लिया ब्रेक
घनश्याम ने खुलासा किया कि उन्होंने इस शो से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की शूटिंग जल्द शुरू करने की उम्मीद जतायी है।
HT के अनुसार, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग आसपास इतनी नकारात्मकता क्यों फैला रहे हैं। मैंने इस शो से ब्रेक नहीं लिया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि बुजुर्ग नागरिक महाराष्ट्र के बार शूट नहीं कर सकते।"
बयान
ना बेरोजगार हूं और ना आर्थिक हालात हैं खराब- घनश्याम
उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात में वह सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मेकर्स ने हमारे भलाई के लिए ही यह निर्णय लिया है। मैं बेरोजगार नहीं हूं और टीम हमारी देखभाल कर रही है। मैं जल्द से जल्द इस शो की शूटिंग फिर से मुंबई में शुरू करने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं अपना समय घर पर मस्ती के साथ बिता रहा हूं। ना ही मैं बेरोजगार हूं और ना ही आर्थिक हालात खराब हैं।"
सूचना
अपनी सर्जरी को लेकर चर्चा में थे घनश्याम
घनश्याम अपनी सर्जरी को लेकर चर्चा में थे। घनश्याम की यह सर्जरी चार घंटे तक चली थी। अब वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घनश्याम के गले में गांठ थी, जिसे तुरंत निकालना जरूरी था।
घनश्याम ने कहा था, "आठ गांठें निकाली गई हैं और मुझे वाकई नहीं पता कि इतनी सारी गांठें कैसे बनीं। उन गांठों को टेस्ट के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे भगवान पर भरोसा है। वह जो भी करेंगे अच्छा करेंगे।"
करियर
ऐसा रहा घनश्याम का करियर
घनश्याम को कई चर्चित टीवी शो में देखा गया है। इस अभिनेता ने कई गुजराती नाटक और स्टेज शो में काम किया है।
वह 'खिचड़ी', 'सारा भाई वर्सेस साराभाई', 'दिल मिल गए' और 'सारथी' जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है।
'बरसात', 'घातक', 'इश्क', 'तेरा जादू चल गया', 'तेरे नाम' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में इन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।