Page Loader
अंदर से कुछ ऐसा दिखता है करण जौहर का घर, गौरी खान ने किया है डिजाइन
अंदर से कुछ ऐसा दिखता है करण जौहर का घर (तस्वीर: इंस्टा/@karanjohar)

अंदर से कुछ ऐसा दिखता है करण जौहर का घर, गौरी खान ने किया है डिजाइन

Mar 29, 2023
02:32 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों और करीबी दोस्तों के घरों को डिजाइन किया है। अब हाल ही में गौरी ने करण जौहर के घर को नया लुक दिया है, जिसकी तस्वीरें फिल्ममेकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। साथ ही करण ने गौरी का शुक्रिया अदा किया है और अपनी खुशी बयां की है।

करण

इनका भी घर डिजाइन कर चुकी हैं गौरी

घर देखकर लग रहा है कि गौरी भी करण की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं। उन्होंने करण के घर को वैसा ही तैयार किया, जैसा कि वो चाहते थे। करण से पहले गौरी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, ट्विंकल खन्ना और ऋतिक रोशन के घर को भी नया लुक दे चुकी हैं। गौरतलब है कि शाहरुख, गौरी और करण का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। शाहरुख, करण के लिए सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि परिवार हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें