LOADING...
बिग बॉस 12: घर में मेहमान बनकर आएंगी गौहर खान, होगा ड्रामा

बिग बॉस 12: घर में मेहमान बनकर आएंगी गौहर खान, होगा ड्रामा

Dec 26, 2018
10:56 am

क्या है खबर?

बिग बॉस के घर में फिनाले की टक्कर शुरू हो चुकी है। बिग बॉस द्वारा बीबी होटल का टास्क दिया गया। मंगलवार को घर में हिना खान, जूही परमार व नील भट्ट ने एंट्री ली। टास्क के दौरान समय-समय पर घर में से एक सदस्य को बिग-बॉस द्वारा मेहमान बनाया जाएगा। बता दें कि बिग बॉस ने इस टास्क में कहा है कि घर में रहने वाले सदस्यों को घऱ में आने वाले मेहमान का पूरा ख्याल रखना है।

हिना खान

हिना ने रोमिल को दिया स्टार

हिना खान ने घर के सभी सदस्यों की हौसलाअफजाई की। हिना ने दीपक को एक तरफ से सेव करने के लिए कहा। रोमिल को जेल साफ करने के लिए तो वहीं करणवीर को अपने बाल कर्ल करने, साथ ही आंखों में काजल लगाने के लिए भी कहा था। इस दौरान एक बार फिर श्रीसंत व सुरभि में बहस देखने को मिली। बहरहाल हिना ने जाने से पहले रोमिल को स्टार दिया। इसके बाद घर में जूही परमार की एंट्री हुई।

ट्विटर पोस्ट

घर में मेहमान बनकर आएंगी गौहर खान

गौहर खान

गौहर घर में बनेंगी मेहमान

जूही ने घरवालों को कई टास्क दिए तथा जाते-जाते श्रीसंत को स्टार दिया। इसके बाद घर में रणवीर सिंह वाघेला (नील भट्ट) की एंट्री हुई। रणवीर सिंह ने रोमिल को फिर स्टार दिया। रोमिल को कुल मिलाकर दो स्टार मिले। बुधवार को घर में बतौर मेहमान गौहर की एंट्री होगी। गौहर श्रीसंत से कहेंगी कि वह दीपिका को शोएब द्वारा दिया हुआ जैकेट व उनके निकाह का दुपट्टा स्टोर रूम में रखने को कहें।

बिग बॉस

श्रीसंत करेंगेे बहस

श्रीसंत ऐसा करने से मना कर देते हैं। गौहर श्रीसंत से कहेंगी कि कम से कम वह दीपिका को गेम में बनाए रखने के लिए ऐसा करें। श्रीसंत बुधवार को फिर से बहस करते नजर आने वाले हैं। गौहर इस दौरान ये भी कहेंगी कि अगर मेरे घर कोई आए तो मैं तो ऐसे उसके साथ ऐसे व्यवहार नहीं करूंगी। बुधवार को ऐसा क्या होगा कि गौहर ऐसा कहेंगी ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।