
वेब सीरीज के रूप में दिखाई जाएगी गैंगस्टर विकास दुबे की कहानी, सामने आया टाइटल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर विकास दूबे पिछले ही सप्ताह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर में मारा गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चलने लगी थी।
इन सबके बीच विकास की जिंदगी को पर्दे पर उतारने की भी खबरें सामने आने लगी है। हाल ही में खबर आई है कि फिल्ममेकर मनीष वात्सल्य अब गैंगस्टर विकास की जिंदगी को एक वेब सीरीज के रूप में दर्शकों के सामने करने की योजना बना रहे हैं।
शुरु हुआ काम
विकास दुबे के बारे में शुरु कर दिया जानकारी इकट्ठा करना
इस वेब सीरीज पर बात करते हुए मनीष ने नवभारत टाइम्स को बताया, "मैंने विकास दुबे के बारे में टीवी पर देखा था और उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरु कर दिया। इसके बाद एक दिन मुझे एक प्रोड्यूसर ने कॉल किया। किसी ने उनसे मेरे नाम की सिफारिश की थी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनसे पूछा कि वह अपनी इस कहानी में क्या दिखाना चाहते हैं? क्योंकि पुलिस और मेरी नजरों में विकास एक अपराधी था।"
कास्टिंग
अब तक फाइनल नहीं हो पाई कास्टिंग
मनीष ने कहा कि उस प्रोड्यूसर ने उन्हें बताया कि कहानी में वह उसे विलन दिखाएंगे। मनीष ने कहा, "यह सुनने के बाद मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया।"
इसके बाद उन्होंने स्टार कास्ट पर बात करते हुए कहा कि फिलहाल मनीष के किरदार के लिए किसी भी अभिनेता को फाइनल नहीं किया गया है। हालांकि, मनीष ने कहा कि इस भूमिका को कोई बड़ा कलाकार ही निभाएगा।
उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज को 'हनक' नाम दिया है।
शूटिंग
अक्टूबर में शुरु होगी वेब सीरीज की शूटिंग
मनीष का कहना है कि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि इसे किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
फिलहाल इस पर बातचीत चल रही है। इस सीरीज को अवधेश तिवारी और आदित्य कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इसकी कहानी सुबोध पांडे और मृदुल कपिल ने लिखी है। इसकी शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरु की जाएगी।
मनीष के अनुसार वह पहले ऐसे फिल्मकार है जिन्होंने विकास दुबे की जिंदगी पर वेब सीरीज बनाने का फैसला किया है।
जानकारी
फिल्म बनाने की भी हो चुकी है चर्चा
इससे पहले खबर आई थी कि डायरेक्टर संदीप कुमार भी विकास दुबे की जिंदगी पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। जिसमें मनोज बाजपेयी गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बाद में मनोज ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था।
मामला
जानिए क्या है विकास दुबे एनकाउंटर मामला
कानपुर का गैंगस्टर विकास अपनी गैंग के साथ आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के उज्जैन मंदिर पहुंचा था।
जहां 9 जुलाई को एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पहचान लिया और बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। 10 जुलाई की सुबह उज्जैन से कानपुर पहुंचने के रास्ते में विकास पुलिस के हिरासत से भागने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान उसका एनकाउंटर कर दिया।