
सलमान खान बोले- दर्शकों को ना चलाओ, गंदी फिल्में बनाओगे तो फ्लॉप ही होंगी
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।
सलमान की भर-भर के फिल्म की कहानी और इसमें कलाकारों के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में अपनी इस फिल्म का प्रचार-प्रसार करते वक्त जब सलमान मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
सलमान ने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर बुरे प्रदर्शन पर भी अपनी राय रखी।
दो टूक
सलमान को अपनी फिल्में भी नापसंद
सलमान ने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, "जब बनती ही गंदी फिल्में हैं। फिल्में ही खराब बन रही हैं तो कैसे चलेंगी? जो भी फिल्में बन रही हैं, वो खराब ही हैं, इनमें मेरी फिल्में भी शामिल हैं। साफ-सीधी बात है कि अगर फिल्म बुरी होगी तो वो नहीं चलेगी और अगर अच्छी है तो वो चलेगी। जब इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप ही होंगी ना।"
दोष
खुद पर फोड़ा ठीकरा
सलमान ने फिल्मों की असफलता का दोष भी अपने ऊपर लेते हुए कहा कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने की जिम्मेदारी स्टार की होती है। उन्होंने कहा, "स्टार वो होता है, जो पोस्टर पर दिखता है, थिएटर में दिखता है। अगर फिल्में नहीं चलतीं तो इसका दोष भी उसी पर होगा।"
अभिनेता ने आगे ये भी बताया फिल्मों के लेखन में क्या गलत हो रहा है और क्यों हिंदी सिनेमा में क्वालिटी वाला कंटेंट कम बन रहा है।
सलाह
"ये मत सोचिए कि दर्शकों को कुछ समझ नहीं आएगा"
सलमान बोले, "लेखक अभी अपने लिए लिख रहे हैं। वे निर्देशकों संग प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। निर्माता अन्य निर्माताओं संग प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। हर कोई दूसरे व्यक्ति को दिखाना चाहता है कि फिल्म कैसे बनाई जाती है। आपको दर्शकों के लिए फिल्म बनानी है। आपको इसे इस तरह से लिखना है कि आप आगे की लाइन में बैठें और इसका आनंद लें। यह मत सोचिए कि दर्शकों को समझ नहीं आएगा। दर्शकों को न चलाएं। वो बहुत समझदार हैं।"
सुझाव
सलमान ने दी निर्माताओं-निर्देशकों को ये सलाह
सलमान कहते हैं, "दर्शक बहुत आगे निकल चुके हैं। OTT प्लेटफॉर्म आने से दर्शकों के पास कहीं से भी कोई भी फिल्म और सभी तरह का सिनेमा उपलब्ध है।"
सलमान ने निर्माताओं और निर्देशकों से अनुरोध किया कि वो सही कारणों और सही मकसद से फिल्में बनाएं, जो आजकल नहीं हो रहा है।
सलमान बोले, "फिल्म तब बनाओ, जब आपके पास बेहतरीन स्क्रिप्ट हो, अपने पसंदीदा सितारों की मौजूदगी, उनकी तारीखों या अपने बजट के हिसाब से नहीं।"
जानकारी
पिछली बार इस फिल्म में दिखे थे सलमान
सलमान पिछली बार 'टाइगर 3' में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। हालांकि, 2023 में आई उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी। अब 30 मार्च को उनकी फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है।