Page Loader
जन्मदिन विशेष: कृति सैनन की ये फिल्में हैं कतार में, निर्माता की पारी भी खेलेंगी अभिनेत्री
कृति सैनन की आने वाली हैं एक के बाद एक ये फिल्में

जन्मदिन विशेष: कृति सैनन की ये फिल्में हैं कतार में, निर्माता की पारी भी खेलेंगी अभिनेत्री

Jul 27, 2023
09:52 am

क्या है खबर?

कृति सैनन का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी दर्शकों के बीच चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड में उनका कोई गॉडफादर नहीं है। बावजूद इसके उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि इतने कम समय में वह निर्माता की टोपी भी पहन चुकी हैं। कृति आज यानी 27 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए एक नजर उनकी आने वाली फिल्मों पर डालते हैं।

#1

गणपत

इस फिल्म में कृति की जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ बनी है। दोनों को पर्दे पर दोबारा साथ देखने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। दरअसल, कृति और टाइगर ने फिल्म 'हीरोपंती' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। 'गणपत' में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है, क्योंकि टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बने हैं।

#2

द क्रू 

एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म 'द क्रू' काफी समय से चर्चा में है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी तीन महिलाओं पर आधारित है। फिल्म में कृति के साथ करीना कपूर और तब्बू नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द क्रू' की कहानी अलग-अलग आयु वर्ग की 3 महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। ये तीनों महिलाएं कुछ अलग करना चाहती हैं, लेकिन उनकी किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा होता है।

#3

शाहिद के साथ फिल्म

कृति अभिनेता शाहिद कपूर के साथ भी एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसके जरिए कृति को पहली बार शाहिद का साथ मिला है। मैडॉक्स फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी यह फिल्म इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक और लेखक अमित जोशी हैं। दिनेश विजानम, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने मिलकर इस फिल्म काे बनाया है।

#4

मीना कुमारी की बायोपिक

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं मीना कुमारी की बायोपिक इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कर रहे हैं। फिल्म में मीना कुमारी की भूमिका के लिए उन्होंने कृति को ही चुना है। मनीष को लगता है कि कृति ही उनकी भूमिका के साथ इंसाफ कर सकती हैं। मनीष ने कहा, "फिलहाल कहानी पर काम चल रहा है। मैं हमेशा से मीना से प्रभावित था। वह अपने छोटे-छोटे हाव-भाव से कमाल करती थीं।"

नया सफर

बतौर निर्माता 'दो पत्ती' से अपनी पारी शुरू कर रहीं कृति

कृति कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं और अब वह निर्माता के रूप में अपना सफर शुरू करने वाली हैं। कृति ने कुछ ही दिन पहले अपने होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म 'दो पत्ती' की घोषणा की है। वह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। खास बात है कि इसके जरिए कृति सालों बाद काजोल के साथ सेट पर वापसी करेंगी। दोनों ने इससे पहले 2015 में फिल्म 'दिलवाले' में साथ काम किया था।