Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'गणपत' को दशहरा की छुट्टी का भी नहीं मिला फायदा, की बस इतनी कमाई 
'गणपत' का अब तक का कारोबार जानिए (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tigerjackieshroff)

बॉक्स ऑफिस: 'गणपत' को दशहरा की छुट्टी का भी नहीं मिला फायदा, की बस इतनी कमाई 

Oct 25, 2023
09:45 am

क्या है खबर?

20 अक्टूबर को दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' के साथ रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' की हालत पस्त है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों को रिझाने के लिए संघर्ष कर रही है। यही वजह है कि 'गणपत' को मंगलवार (24 अक्टूबर) को दशहरा की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला। अब फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं

बॉक्स ऑफिस

यहां जानिए 'गणपत' का अब तक का कारोबार 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'गणपत' ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को 1.50 करोड़ रुपये कमाए और इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.80 करोड़ रुपये गया है। 'गणपत' ने 2.5 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 2.25 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही। 'गणपत' को रविवार की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला और इसने तीसरे दिन भी 2.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि चौथे दिन इस फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

गणपत

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा 'गणपत' का सामना 

टिकट खिड़की पर 'गणपत' का सामना शाहरुख खान की 'जवान', ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' से हो रहा है। इसके अलावा कंगना रनौत की 'तेजस' भी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बात करें अगर फिल्म 'गणपत' की तो इसमें टाइगर की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है, जो इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आ चुकी है। अमिताभ बच्चन भी फिल्म का हिस्सा हैं।