
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'गणपत' की कमाई की रफ्तार धीमी, चौथे दिन का कारोबार रहा सबसे कम
क्या है खबर?
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गणपत' दर्शकों का दिल जीतने में असफल होती दिख रही है।
इसमें टाइगर श्रॉफ की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। इससे पहले दोनों कलाकार 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में साथ काम कर चुके हैं।
'गणपत' अपनी रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है।
अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का इसका सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
'गणपत' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'गणपत' ने रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) महज 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.30 करोड़ रुपये हो गया है।
'गणपत' ने 2.5 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो वहीं रिलीज के दूसरे दिन यह फिल्म 2.25 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।
'गणपत' को रविवार की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला और इसने रिलीज के तीसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
गणपत
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'गणपत' में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। एली अवराम भी फिल्म का हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'गणपत' को 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। ऐसे में फिल्म के लिए लागत निकालना काफी मुश्किल लग रहा है।
OTT पर फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक इसे आने वाले समय में नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
निर्माताओं ने 'गणपत' के आखिर में इसके अगले भाग 'गणपत: द राइज ऑफ अ हीरो' की घोषणा कर दी है।