
प्राइम वीडियो ने खरीदे फिल्म 'गेम चेंजर' के OTT राइट्स, जानिए कितने में हुआ सौदा
क्या है खबर?
अभिनेता राम चरण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री दूसरी बार किराया आडवाणी के साथ बनी है।
'गेम चेंजर' सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दी है। फिलहाल फिल्म की OTT पर रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइम वीडियो ने 130 करोड़ रुपये में 'राम चेंजर' के OTT राइट्स खरीदे हैं।
गेम चेंजर
एस शंकर ने किया है 'गेम चेंजर' का निर्देशन
'गेम चेंजर' में राम चरण एक गुस्सैल IAS अफसर की भूमिका अदा करेंगे। कियारा के साथ वह पर्दे पर दूसरी बार नजर आएंगे।
इससे पहले यह जोड़ी फिल्म 'विनय विद्या राम' में दिख चुकी है, जो सुपरहिट रही थी।
'गेम चेंजर' में राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और श्रीकांत जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है।
इस फिल्म को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
निर्माताओं ने की आधिकारिक पुष्टि
An honest IAS officer battles political corruption through fair elections to change the game of governance.#GameChanger available post-theatrical release. #AreYouReady #PrimeVideoPresents pic.twitter.com/y7E1PPp7I7
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 19, 2024