
'गदर 2' की रिलीज से पहले पर्दे पर आएगी 'गदर', 22 साल बाद फिर रिलीज हुआ ट्रेलर
क्या है खबर?
'गदर 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। दर्शक लंबे समय से ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है।
निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ी रणनीति बनाई है। 'गदर 2' के पर्दे पर आने से पहले 'गदर' सिनेमाघरों में आएगी और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी दोबारा रिलीज कर दिया गया है।
आइए जानते हैं पर्दे पर दोबारा कब आएगी 'गदर'।
ट्रेलर
ट्रेलर ने ताजा कर दीं फिल्म की खूबसूरत यादें
इस फिल्म के ट्रेलर को 22 साल बाद दोबारा रिलीज किया गया है, जिसमें 'गदर: एक प्रेम कथा' की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं।
इसके साथ ही इस ट्रेलर में फिल्म के वो खास पल दिखाए गए हैं, जो फिल्म की जान थे। इस 2 मिनट 21 सेकेंड के ट्रेलर में 'गदर' की कहानी को आप देख सकते हैं।
दरअसल, 'गदर 2' को दर्शक गदर की कहानी से जोड़ सकें, इसलिए 'गदर' को सिनेमाघरों में फिर लाया जा रहा है।
दस्तक
9 जून को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
'गदर' 9 जून को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
सनी देओल ने ट्रेलर साझा कर लिखा, '22 साल बाद सकीना और तारा की प्रेम कथा फिर से आ गई है आप सबके दिलों में अपनी जगह बनाने। इस बार आप यह फिल्म और बेहतर तरीके से पर्दे पर देख पाएंगे क्योंकि इसे 4K और डॉल्बी एटमॉस साउंड में रिलीज करने की तैयारी है।'
रिलीज डेट
कब आएगी 'गदर 2'?
'गदर 2' का पहला पोस्टर सनी देओल ने 26 जनवरी, 2023 को अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया था।
इसी के साथ उन्होंने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया था।
पोस्टर के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा था, 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद है... जिंदाबाद था... और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस हम दो दशक बाद बॉलीवुड का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आ रहे हैं। 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।'
बेहतरीन फिल्म
हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शुमार है 'गदर'
2001 में आई पीरियड एक्शन ड्रामा 'गदर: एक प्रेमकथा' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। इसमें सनी, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसकी गिनती बॉलीवुड की शानदार और यादगर फिल्मों में होती है।
यह 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।