Page Loader
फिल्मों के चयन पर 'गदर' के चीते उत्कर्ष शर्मा बोले- मैं किसी भेड़चाल में शामिल नहीं 
अपने फिल्मी सफर पर बोले उत्कर्ष शर्मा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iutkarsharma)

फिल्मों के चयन पर 'गदर' के चीते उत्कर्ष शर्मा बोले- मैं किसी भेड़चाल में शामिल नहीं 

Jan 04, 2024
06:09 pm

क्या है खबर?

उत्कर्ष शर्मा ने पिछले साल 'गदर 2' में चीते के किरदार से खूब चर्चा बटोरी थी। फिल्म में उनके अंदाज की हर किसी ने तारीफ की। 2 दशक पहले फिल्म के पहले भाग में छोटे चीते का किरदार भी उन्होंने ही निभाया था। इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा कर रहे हैं। अब उत्कर्ष ने बताया कि वह भविष्य में किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं।

खबर

'गदर 2' के लिए उत्कर्ष ने छोड़ दी थीं अन्य फिल्में

मीडिया से बातचीत में उत्कर्ष ने 'गदर' के बाद अपने अन्य प्रोजेक्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "गदर 2 की शूटिंग के वक्त मुझे और प्रोजेक्ट मिले थे। गदर में बहुत समय देना था, इसलिए मैंने बाकी सारे प्रोजेक्ट छोड़ दिए। हमने ढाई साल तक उस फिल्म पर काम किया था। 'जर्नी' 'गदर 2' की रिलीज से पहले तय हुई थी। इसका विषय हमारे दिल के बेहद करीब है।" उत्कर्ष ने साफ किया कि वह सिर्फ अच्छी फिल्में करेंगे।

बयान

मैं किसी तरह की भेड़चाल में शामिल नहीं हूं- उत्कर्ष

उन्होंने बताया, "मुझसे अन्य प्रोडक्शन हाउस से भी संपर्क किया जा रहा है। मैंने तय किया है कि मैं कोई भी फिल्म खानापूर्ति के लिए नहीं करूंगा। मैं किसी तरह की भेड़चाल में शामिल नहीं हूं। मैं आहिस्ता आगे बढ़ूंगा। मैं दर्शकों को अच्छी फिल्में देना चाहता हूं, चाहे वह मेरे पिता के प्रोडक्शन हाउस की हो, या बाहर की हो। मुझे जहां भी अच्छा काम मिलेगा, मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा।"

गदर 2

'गदर 2' के बाद बढ़ गई जिम्मेदारी

उत्कर्ष 'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "गदर 2 की सफलता से मैं बहुत भावुक हैं। हर तरफ से मिल रहा प्यार दिल छूने वाला है। मुझे लगता है कि हर फिल्म के बाद, कलाकार के रूप में आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। खासकर 'गदर 2' जैसी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफल हुई। अब मुझसे ज्यादा उम्मीदें हैं कि मुझे दर्शकों को कुछ अच्छा पेश करना है।"

गदर 

'गदर' में मासूमियत, तो सीक्वल में दिखी बहादुरी

'गदर' और 'गदर 2' का निर्देशन उत्कर्ष के पिता अनिल शर्मा ने किया था। 'गदर' में वह तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) के बेटे चीते के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद 'गदर 2' में उन्होंने अपने ही किरदार को आगे बढ़ाया और वयस्क चीते के रूप में नजर आए। फिल्म में उनका अल्हड़पन और एक्शन दोनों नजर आया। वह सनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक्शन करते नजर आए थे।