'गदर' के सीक्वल में फिर दिखेगा तारा और सकीना का जलवा, आगे बढ़ेगी कहानी
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया था। उस समय फिल्म ने सफलता की एक नई कहानी लिखी थी। फिल्म में सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में तो अमीषा पटेल, सकीना के किरदार में दिखी थीं। 'गदर' के प्रसंशकों के लिए अब एक अच्छी ख़बर है। जी हाँ जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का सीक्वल बनाने का काम चल रहा है। सीक्वल में पुरानी कहानी से आगे बढ़ेगी।
पिछले 15 सालों से चल रहा है काम
आपको बता दें कि 'गदर' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। उस समय फिल्म का निर्माण लगभग 18 करोड़ में हुआ था और इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 256 करोड़ रुपये की कमाई की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सीक्वल को लेकर पिछले 15 सालों से काम चल रहा है। सीक्वल में जहाँ पुरानी फिल्म ख़त्म हुई थी, उसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में तारा, सकीना और उनके बेटे जीत की कहानी होगी।
फिल्म के स्टारकास्ट में नहीं किया गया है बदलाव
सीक्वल फिल्म की कहानी भी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि के साथ आगे बढ़ेगी, क्योंकि इसके बिना फिल्म अधूरी होगी। फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सीक्वल फिल्म के कलाकार पहले वाले ही होंगे। जिस तरह से रैंबो, फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस और बाहुबली जैसी फिल्मों के स्टारकास्ट में बदलाव नहीं किया गया था, इसी तरह से 'गदर' के सीक्वल में भी पुरानी स्टारकास्ट नज़र आएगी। हालाँकि इसमें कोई नया कलाकार होगा या नहीं, इसका ख़ुलासा नहीं हुआ है।
करण कपाड़िया ने 'ब्लैंक' से किया डेब्यू
गौरतलब है कि सनी देओल की हाल ही में 'ब्लैंक' रिलीज़ हुई है। इसमें सनी ने एक सीनियर पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। इसके अलावा डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया ने भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अपना कमाल दिखाने में सफल होती नहीं दिख रही है।