गदर 2: सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी सनी देओल की फिल्म
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। इन दिनों फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' चर्चा में है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म के बारे में जितनी जानकारी आती जा रही हैं, प्रशंसकों की उत्सुकता उतनी ही बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ZEE5 ने आने वाली 100 से ज्यादा फिल्मों और वेब-सीरीज का ऐलान किया। इसमें 'गदर 2' का नाम देखकर फिल्म के प्रशंसक खुश हो गए।
ZEE5 ने किया ऐलान
ZEE5 ने अपनी 5वीं सालगिरह पर अपने आने वाले शो और फिल्मों की सूची जारी की है। इस सूची में 100 से ज्यादा नाम शामिल हैं। ZEE5 पर आने वाली वेब सीरीज की बात करें तो इसमें सुनील ग्रोवर की 'सनफ्लॉवर 2', TVF की 'ह्यूमरसली योर्स 3', हुमा कुरैशी की 'मिथ्या 2' गुनीत मोंगा की '11:11' समेत कई रोचक वेब सीरीज शामिल हैं। इन सभी वेब सीरीज के पुराने सीजन दर्शकों ने पसंद किए थे।
सीधा ZEE5 पर आएंगी ये फिल्में
इन दिनों ZEE5 पर आने वाली मनोज बाजपेयी की फिल्म 'एक बंदा काफी है' चर्चा में है। इसके अलावा कई और फिल्में हैं जो सीधा ZEE5 पर आएंगी। इनमें मनोज की ही 'साइलेंस 2', नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'हड्डी', पंकज त्रिपाठी की 'कड़क सिंह', शेफ तरला दलाल की बायोपिक 'तरला' जैसी फिल्में शामिल हैं। सिनेमाघरों के बाद आने वाली फिल्मों में 'गदर 2' के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं की कई एक्शन फिल्में शामिल हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर 2'
बीते दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट आगे खिसकने के साथ ही चर्चा थी कि 'गदर 2' की रिलीज को भी आगे बढ़ाई जाएगी। बाद में निर्माताओं ने साफ किया कि उनकी फिल्म 11 अगस्त को ही रिलीज होगी। 'गदर 2' का पहला पोस्टर सनी ने 26 जनवरी, 2023 को अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसी के साथ उन्होंने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया था।
सीक्वल से पहले फिर दिखाई जाएगी 'गदर'
सीक्वल से पहले 'गदर' को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रहा है। इसे आप 9 जून को बड़े पर्दे पर फिर से देख सकते हैं। 'गदर' की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन के बीच एक प्रेम कहानी पर आधारित थी। यह 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सनी, अमीषा और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। यह 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म भी ZEE5 पर मौजूद है।