
'गदर 2' के निर्माताओं पर भड़के उत्तम सिंह, बोले- गाने लेने से पहले पूछ तो लेते
क्या है खबर?
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म की जाेरदार सफलता के बीच अब संगीतकार उत्तम सिंह ने इसके निर्माताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
उनका गुस्सा पहले भी फिल्म की टीम पर फूटा था और अब एक बार फिर उत्तम ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
दिल की बात
"मेरी आदत कॉल करके काम मांगने की नहीं है"
फिल्म 'गदर' के गाने 'मैं निकला गड्डी ले के' और 'उड़ जा काले कावां' बेहद सफल रहे थे। इन दोनों गानों को उत्तम ने ही कंपोज किया था और उनका संगीत लोगों के सिर चढ़कर बोला था।
'गदर 2' में भी इन दोनों गानों का प्रयोग किया गया है।
अब इन्हें लेकर उत्तम ने अमर उजाला से कहा, "निर्माताओं ने मुझे 'गदर 2′ के लिए फोन नहीं किया। मेरी आदत नहीं है कि मैं कॉल करूं और काम मांगू।"
नाराजगी
कम से कम पूछने की तमीज तो होती- उत्तम सिंह
उत्तम ने आगे कहा, "मेरे 2 गानों का फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में मेरा तैयार किया गया बैकग्राउंड म्यूजिक भी है। उनमें इतनी तमीज तो होनी चाहिए थी कि मेरे गाने इस्तेमाल करने से पहले कम से कम मुझसे एक बार पूछ तो लेते।"
उन्होंने कहा, "मेरी बिना इजाजत लिए मेरे गानों को फिर से क्रिएट कर दिया गया। न तो मुझसे इस बारे में कुछ पूछा गया और ना ही मुझे क्रेडिट दिया गया।"
असर
'गदर 2' का हिस्सा न होने से बेफिक्र संगीतकार
उत्तम ने बताया कि उनके करियर को 60 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने किसी से आज तक काम नहीं मांगा। निर्माताओं ने उन्हें 'गदर 2' में नहीं लिया, इससे उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा, "भले ही मैं फिल्म का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन लोग मेरे दोनों गानों को पसंद कर रहे हैं। यह मेरे लिए बड़ी बात है। फिल्म में सिर्फ 2 गाने प्रयोग किए गए हैं और यही दोनों गाने चल भी रहे हैं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
उत्तम ने शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने भी कंपोज किए थे। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। उत्तम 'पेंटर बाबू', 'हम तुमपे मरते हैं', 'पिंजर' और 'दुश्मन' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
कमाई
400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है फिल्म
'गदर 2' अनिल शर्मा की 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। इसमें सनी और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की अपनी भूमिका को फिर से दोहराया है।
अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में जीते के रूप में अपनी भूमिका दोहराई।
बीते 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर करीब 411.10 करोड़ की कमाई कर ली है।
दूसरे भाग का संगीत मिथुन ने तैयार किया है।