'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने साउथ में 'पठान' की कमाई पर उठाए सवाल
अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है तो जल्द इसका ट्रेलर भी जारी होने वाला है। हाल ही में निर्देशक फिल्म के पैन इंडिया स्तर पर रिलीज नहीं होने को लेकर बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान की 'पठान' पर निशाना साध दिया। निर्देशक का कहना था साउथ में 'पठान' की कमाई जितनी बताई गई है, उतनी नहीं हुई है।
डब होकर साउथ में हिट नहीं होती फिल्में- निर्देशक
शर्मा ने शाहरुख की 'पठान' का उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदी फिल्मों साउथ की भाषाओं में डब होकर हिट नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, "पठान पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म की हिंदी में जितनी कमाई हुई, उतनी साउथ में नहीं हुई। उसने सिर्फ सवा करोड़ रुपये कमाए। इससे ज्यादा पैसा फिल्म को रिलीज करने में लग जाता है।" उन्होंने कहा कि इसलिए ही वह 'गदर 2' को पैन इंडिया बनाने के पक्ष में ही नहीं थे।
इतना रहा 'पठान' का कलेक्शन
शाहरुख ने 'पठान' के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर एकदम अलग अवतार में वापसी की थी और यह 9 हफ्तों तक टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए रही थी। शर्मा का कहना था कि 'पठान' की कमाई साउथ में सवा करोड़ रुपये था तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने कुल 543.09 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसमें से हिंदी में कमाई 534.53 करोड़, तेलुगू में 12.76 करोड़ और तमिल में 5.8 करोड़ रुपये रही थी।
साउथ की पैन इंडिया फिल्में क्यों आती हैं पसंद?
शर्मा ने साउथ की पैन इंडिया रिलीज फिल्मों को बॉलीवुड से ज्यादा पसंद किए जाने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, "लॉकडाउन में गोल्डमाइंस फिल्म ने साउथ की डब फिल्में टीवी पर दिखाई, जिन्हें हिंदी दर्शकों ने पसंद किया क्योंकि उनमें भरपूर मनोरंजन था। इस वजह से उनकी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज फिल्में अभी भी छा जाती हैं।" उन्होंने कहा, "अगर कोविड में हमारी फिल्में भी डब करके साउथ में दिखाई जाती तो शायद उन्हें भी पसंद किया जाता।"
निर्देशक ने 'गदर 2' को बताया दर्शकों की फिल्म
निर्देशक का कहना है कि 'गदर' को दर्शकों ने प्यार दिया था और इसलिए उन्हें लगता है कि 'गदर 2' उनकी नहीं, जनता की फिल्म है। उन्हें उम्मीद है कि 'गदर' की रिलीज के 22 साल बाद आ रही 'गदर 2' को भी जनता उतना ही प्यार देगी। निर्देशक ने यह भी कहा कि दर्शकों को फिल्म के टिकट की कीमत से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर फिल्म अच्छी होगी तो वे महंगी टिकट खरीदकर भी उसे देखने आएंगे।
बॉक्स ऑफिस पर 'ओह माय गॉड 2' से होगी टक्कर
'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिस दिन अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' भी रिलीज हो रही है। एक ओर परिवार के लिए सरहद पार करते तारा सिंह की कहानी देखने मिलेगी तो दूसरी ओर भक्त और भगवान के बीच का रिश्ता दिखेगा। 'ओह माय गॉड 2' में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल भी शामिल हैं।
दुनियाभर में 'पठान' का दिखा था जलवा
'पठान' में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। यह हिंदी सिनेमा की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है और इसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था।