Page Loader
अमीषा पटेल संग मतभेद की खबरों को अनिल शर्मा ने बताया बेबुनियाद, कहा- ये सब गलत
अमीषा पटेल के आरोपों पर अनिश शर्मा का बयान

अमीषा पटेल संग मतभेद की खबरों को अनिल शर्मा ने बताया बेबुनियाद, कहा- ये सब गलत

लेखन मेघा
Jul 07, 2023
05:17 pm

क्या है खबर?

'गदर 2' टीजर जारी होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है तो प्रशंसक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस सबके बीच निर्देशक अनिल शर्मा और अमीषा पटेल के बीच मतभेदों की खबरें सामने आ रही थीं। अभिनेत्री ने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर अनिल शर्मा प्रोडक्शंस पर कई आरोप लगाए थे, लेकिन अब निर्देशक ने चुप्पी तोड़ते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। आइए जानते हैं निर्देशक ने क्या कुछ कहा।

विस्तार

अमीषा ने लगाए थे ये आरोप

अमीषा ने चंडीगढ़ में फाइनल शेड्यूल की शूटिंग को लेकर प्रोडक्शन हाउस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अनिल शर्मा प्रोडक्शंस पर फिल्म के कास्ट और क्रू के सदस्य जैसे कॉस्ट्यूम डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट और अन्य को पैसे नहीं देने का की बात कही थी। साथ ही अभिनेत्री अपने आने-जाने या खाने के बिल नहीं भरने और क्रू के कुछ सदस्यों के लिए गाड़ियां नहीं देने का आरोप लगाया था। इसके बाद जी स्टूडियोज ने इनका हल निकाला था।

विस्तार

अमीषा के साथ नहीं है मेरी लड़ाई- शर्मा

पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक शर्मा ने अमीषा के साथ उनके झगड़े की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "मैं अभी गदर 2 के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हूं और मुझे नहीं पता कि लोग हमारे बारे में ऐसी बातें क्यों लिख रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हमारे बीच 22 साल से अधिक समय से रिश्ता है और आगे भी रहेगा। अमीषा के काम करने के तरीके पर कोई सवाल नहीं है और न उनके साथ कोई लड़ाई है।"

बयान

'गदर' देश के लिए एक भावना- शर्मा

शर्मा ने आगे कहा, "हमारी फिल्म के प्रति लोगों में जबरदस्त दिलचस्पी है। मैंने हमेशा कहा है कि गदर सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है।" उन्होंने कहा, "हमने एक अनोखा अनुभव बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और हम किसी का दिल नहीं तोड़ना चाहते। हमने बहुत सकारात्मकता के साथ काम किया है और 11 अगस्त को फिल्म को सही तरीके से रिलीज करना चाहते हैं। हम किसी भी नकारात्मकता से प्रभावित नहीं होना चाहते।"

बयान

प्रशंसकों से नकारात्मक बातों से दूर रहने का अनुरोध

शर्मा ने आगे प्रशंसकों से फिल्म को लेकर हो रही नकारात्मक बातों से दूर रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "हम नहीं जानते कि गदर 2 के खिलाफ फैलाई जा रही नकारात्मकता के पीछे कौन है, लेकिन हम सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम इससे किसी भी तरह प्रभावित नहीं हो रहे हैं और मैं सभी प्रशंसकों से भी अनुरोध करता हूं कि वे इन नकारात्मक बातों पर थोड़ा भी ध्यान न दें।"

रिलीज डेट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'गदर' की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जिसमें अमीषा के साथ सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में दिखाया गया है कि तारा अपने बच्चे के साथ अपनी पत्नी सकीना को छुड़ाने के लिए सरहद पार करके पाकिस्तान जाता है। 'गदर' में तारा के बच्चे का किरदार निर्देशक के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था, जो सीक्वल में भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।