'गदर 2' के निर्देशक ने किया खुलासा, बताया क्यों फिल्म को बनाने में लगे 22 साल
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है और दर्शक भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
2001 में 'गदर' आने के 22 साल बाद अब फिल्म का सीक्वल आ रहा है, जिसको लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें 'गदर 2' को बनाने में इतना समय क्यों लगा।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
विस्तार
'गदर 2' के लिए लिखी गई थी 50 कहानियां
'गदर 2' को लेकर चर्चा काफी समय से हो रही थी, लेकिन फिल्म का निर्माण नहीं हो पा रहा था।
अब शर्मा ने खुद इस बात से पर्दा उठाया है कि कहानी की वजह से उन्हें 'गदर 2' को लाने में 22 साल का समय लग गया।
उन्होंने बताया कि वह फिल्म को जल्दी लाना चाहते थे, लेकिन उन्हें कोई अच्छी कहानी नहीं मिल रही थी। फिल्म के लिए 50 कहानियां लिखी गई थी, लेकिन वे उन्हें पसंद नहीं आई।
विस्तार
सिर्फ 'गदर' का नाम लेकर कुछ भी नहीं बनाना था- शर्मा
ईटाइम्स के साथ विशेष बातचीत के दौरान निर्देशक शर्मा ने कहा, "ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि मैं सिर्फ 'गदर' के नाम का उपयोग करके कुछ भी नहीं बनाना चाहता था।"
उन्होंने कहा, "मैं तारा सिंह और सकीना की एक वास्तविक कहानी पर्दे पर लाना चाहता था, जो पिछली कहानी को आगे बढ़ाए और लोगों को भी पसंद आए। मैंने लगभग 50 कहानियां सुनी होंगी, लेकिन किसी को सुनकर मुझे मजा नहीं आ रहा था।"
विस्तार
ऐसे मिली फिल्म के लिए कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर शर्मा ने कहा, "पिछले साल शक्तिमान (शर्मा के सह-लेखक) घर आए और मुझे गदर 2 के लिए कहानी होनी की बात कहकर 10 मिनट के लिए अलग बुलाया। उनके चेहरे पर मुस्कान थी और मैं समझ गया कि उन्होंने पास कुछ बढ़िया है।"
उन्होंने कहा, "शक्तिमान एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जानते हैं कि कब उन्हें कहानी पर भरोसा है और कब नहीं। ऐसे में मुझे पता था कि अब हमें कहानी मिल गई है।"
विस्तार
सनी और अमीषा के बिना नहीं बनती फिल्म- शर्मा
इसके बाद शर्मा ने कहानी मिलने के बारे में सबसे पहले अपनी पत्नी, सनी और जी स्टूडियोज को जानकारी दी, जिन्हें भी यह पसंद आ गई।
जब शर्मा से सवाल किया गया कि अगर सनी या अमीषा को कहानी पसंद नहीं आई होती तो वह क्या करते?
इस पर उन्होंने कहा, "मैं जानता था कि गदर 2 तारा सिंह (सनी) और सकीना (अमीषा) के जीवन का भाग 2 होगी। मैं इन दोनों के बिना इसे नहीं बना सकता था।"
रिलीज डेट
इस दिन रिलीज होगी 'गदर 2'
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।
इसमें तारा युद्ध के बीच पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करते हुए नजर आएंगे।
यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी, जिस दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणबीर कपूर की 'एनिमल' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड' होगी।