
'जवान' के दस्तक देते ही 'गदर 2' की कमाई पर पड़ा असर, ऐसा रहा कारोबार
क्या है खबर?
सनी देओल की 'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर तहलका मचाया हुआ था।
फिल्म ने तेजी से 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया, लेकिन अब 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर हाल ठीक नहीं है।
दरअसल, 7 सितंबर को 'जवान' रिलीज हो चुकी है, जिसका सीधा असर 'गदर 2' की कमाई पर देखने को मिल रहा है।
'जवान' के दस्तक देते ही 'गदर 2' की कमाई घट गई है।
बॉक्स ऑफिस
'गदर 2' ने गुरुवार को कमाए 1.5 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, 'गदर 2' ने अपनी रिलीज के 28वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 510.59 करोड़ रुपये हो गई है।
'गदर 2' ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
दूसरी ओर, 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की है। यह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
गदर 2
फिल्म में नजर आ रहे हैं कलाकार
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
बता दें, 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।
महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
'गदर' को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।