बॉयफ्रेंड अर्जुन रामपाल की फिल्म से एक्टिंग में वापसी करेंगी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स
क्या है खबर?
अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा है। 2019 में दोनों की जिंदगी में उनके बेटे अरिक रामपाल का आगमन हुआ था।
अब लंबे ब्रेक के बाद गैब्रिएला एक्टिंग में वापसी करने वाली हैं। वह किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपने पार्टनर अर्जुन की फिल्म में ही नजर आने वाली हैं।
अभिनेत्री गैब्रिएला ने खुद एक इंटरव्यू में इस संबंध में खुलासा किया है।
रिपोर्ट
कुछ इस तरह गैब्रिएला को मिला फिल्म का ऑफर
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने ईटाइम्स के साथ अपनी वापसी को लेकर बातचीत की है।
उन्होंने कहा, "एक निर्माता अर्जुन के साथ प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए आए और इसको लेकर बातचीत स्वाभाविक तरीके से हुई। वह मुझसे मिले और मुझे इस फिल्म का ऑफर दिया। उन्हें लगा कि यह मेरे लिए एकदम सही प्रोजेक्ट है। मैं अभिनय में पूरी तरह से वापस नहीं आ रही हूं। फैशन मेरा जुनून है, लेकिन मैं किसी भी दिलचस्प अवसर को भुनाना चाहती हूं।"
किरदार
एक ब्रिटिश-भारतीय पुलिसकर्मी का किरदार करेंगी गैब्रिएला
गैब्रिएला ने अपने किरदार को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म में एक ब्रिटिश-भारतीय पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगी।
उनके और अर्जुन के कैरेक्टर के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में अर्जुन और गैब्रिएला के किरदार के बीच एक रोमांटिक एंगल दिखाया जाएगा।
खास बात यह है कि गैब्रिएला अपने संवाद हिंदी में बोलती हुई नजर आएंगी। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म को यूनाइटेड किंगडम (UK) में शूट किया जाएगा।
बयान
अर्जुन के साथ शादी को लेकर क्या बोलीं गैब्रिएला?
अर्जुन और गैब्रिएला 2018 से एक-दूसरे के साथ हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके मन में कभी शादी का ख्याल आया तो उन्होंने बताया, "यह हमारी प्रतिबद्धता की बात है। हम दोनों एक-दूसरे के लिए इतने प्रतिबद्ध हैं कि ऐसा नहीं लगता कि शादी की कोई बहुत बड़ी जरूरत है। हमारा एक बेटा है और हम एक परिवार हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं शादी में विश्वास नहीं करती।"
जानकारी
गैब्रिएला ने इन फिल्मों में किया है काम
गैब्रिएला के काम की बात करें तो वह एक साउथ अफ्रीकी मॉडल हैं। उन्होंने 2014 में 'सोनाली केबल' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2016 में तेलुगू फिल्म 'ओपिरी' में कैमियो रोल भी किया था।
रिलेशनशिप
पहली पत्नी से तलाक ले चुके हैं अर्जुन रामपाल
अर्जुन ने साल 1998 में पूर्व मिस इंडिया और मॉडल जेसिका मेहर से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां, माहिका और माइरा, हैं।
शादी के 20 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था। अर्जुन और मेहर ने आधिकारिक बयान जारी कर तलाक की खबर को कंफर्म किया था।
मेहर 1986 में मिस इंडिया चुनी गई थीं। तलाक के बाद से ही अर्जुन लगातार गैब्रिएला के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे।