Page Loader
क्या सलमान खान पर बॉलीवुड में लग जायेगा बैन? सिने फेडरेशन ने दी चेतावनी

क्या सलमान खान पर बॉलीवुड में लग जायेगा बैन? सिने फेडरेशन ने दी चेतावनी

Aug 20, 2019
04:30 pm

क्या है खबर?

सिंगर मीका सिंह को पाकिस्तान में एक इवेंट में परफॉर्म करने के चलते इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया है। ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉई (FWICE) ने मिलकर ये फैसला लिया था। फेडरेशन का कहना है कि जो भी मीका के साथ काम करेगा उसे भी बॉलीवुड से बैन कर दिया जाएगा। वहीं, अगले हफ्ते सलमान खान, मीका के साथ एक प्रोग्राम करने वाले हैं।

बयान

जो मीका के साथ काम करेगा वह भी होगा बैन- FWICE के महासचिव

FWICE के महासचिव अशोक दुबे ने मंगलवार को कहा, "हमारे बैन का मतलब सभी टेक्निशियन, एक्टर, डायरेक्टर, यहां तक कि स्पॉट बॉय भी मीका के साथ काम नहीं करेंगे। अगर इस दौरान कोई भी मीका के साथ काम करेगा, चाहे वो सलमान खान ही क्यों ना हों, तो उन्हें भी बैन किया जाएगा।" जानकारी के मुताबिक, मीका की एसोसएशन के साथ एक मीटिंग होनी है। अगर उसमें वह संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए तो उन पर बैन जारी रहेगा।

इवेंट

सलमान के साथ इवेंट में परफॉर्म करेंगे मीका

वहीं, अगले हफ्ते से शुरू हो रहे सलमान के एक इवेंट का मीका हिस्सा हैं। यह इवेंट 25 अगस्त से शुरू होगा और 30 अगस्त को खत्म होगा। इसे सोहेल खान की इवेंट मैनेजमेंट टीम ने जॉर्डी पटेल के साथ मिलकर इसे ऑर्गनाइज किया है। भारत में इसे भावेश पटेल देख रहे हैं। खबरें हैं कि मीका सिंह इसी इवेंट का हिस्सा होंगे और 28 अगस्त को परफॉर्म भी करेंगे।

सफाई

सलमान का मीका से कोई लेना-देना नहीं- जॉर्डी

वहीं मीका के इवेंट में परफॉर्म करने पर जॉर्डी ने कहा, "हम सिर्फ भावेश से डील कर रहे हैं क्योंकि हमारा कॉन्ट्रेक्ट उन्हीं के साथ है। अमेरिका के लोकल प्रमोटर ने उन्हें साइन किया होगा। सलमान का मीका से कोई लेना-देना नहीं है।" जॉर्डी ने यह भी कहा कि सलमान से मीका स्टेज पर बात तक नहीं करेंगे। बता दें कि मीका ने अमेरिका जाने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

मीका पर बैन

क्या है मामला?

8 अगस्त को मीका ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के करीबी और कराची के अरबपति की बेटी की शादी में परफॉर्म किया था। पाकिस्तान द्वारा बॉलीवुड फिल्मों को बैन करने के बाद मीका के इस कदम की चौतरफा आलोचना हो रही है। इसके बाद AICWA और FWICE द्वारा स्टेटमेंट जारी कर मीका को बैन किया गया। इसके साथ ही मीका से जुड़े प्रोडक्शन हाउस, म्युजिक कंपनी और उनके सभी एसोसिएशन का भी बहिष्कार किया गया।