अब मालदीव में नहीं होगी भारतीय फिल्मों की शूटिंग? FWICE ने लिया बहिष्कार का फैसला
मालदीव सालों से फिल्मी हस्तियों की पसंदीदा जगह रही है। मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा जैसे कई सितारे अक्सर मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए देखे जाते थे। कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां के खूबसूरत समुद्र तटों पर हुई है। अब भारत-मालदीव विवाद में फिल्म जगत भी शामिल हो गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉइज (FWICE) ने फिल्म निर्माताओं से मालदीव में फिल्मों की शूटिंग न करने की अपील की है।
FWICE करेगा मालदीव का बहिष्कार
FWICE ने फिल्म निर्माताओं से मालदीव के बहिष्कार की मांग की है। संस्था ने निर्माताओं से मालदीव में फिल्मों की शूटिंग की बजाय भारत के ही खूबसूरत जगहों पर शूटिंग करने और पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की है। मालदीव के मंत्रियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के कारण संस्था ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन समेत कई फिल्मी सितारे भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील कर चुके हैं।
भारत में ही शूटिंग करें निर्माता- FWICE
FWICE ने एक प्रेस रिलीज में लिखा, 'मालदीव के 3 मंत्रियों द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद तनाव है। ऐसे में मीडिया और फिल्म जगत में काम करने वाले लोगों और कलाकारों के सबसे पुरानी संस्था FWICE प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करता है। हम अपने देश और उसकी संस्कृति के साथ खड़े हैं और मालदीव का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हैं। हम सदस्यों से भारत में फिल्मों की शूटिंग करने की अपील करते हैं।'
क्या है भारत-मालदीव विवाद?
इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने लक्ष्यद्वीप का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने वहां की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लोगों से वहां घूमने के लिए कहा। इसके बाद मालदीव की मंत्री मरियम शिउना, जाहिर रमीज और अन्य ने प्रधानमंत्री की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कीं। उन्होंने मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां भी कीं। मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को निलंबित कर दिया है।
इन सितारों ने भी की लक्ष्यद्वीप की तारीफ
मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अक्षय कुमार ने एक्स पर उनकी लताड़ लगाई थी। सलमान खान और जॉन अब्राहम ने भी लक्ष्यद्वीप के तटों की तस्वीरों के साथ वहां की खूबसूरती की तारीफ की थी। श्रद्धा कपूर ने भी इन तस्वीरों को साझा करके वहां जाने की इच्छा जताई थी। टाइगर श्रॉफ, पूडा हेगड़े, भूमि पेडनेकर समेत कई कलाकारों ने लक्ष्यद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं।