'तू झूठी मैं मक्कार' समेत इस हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर देखिए ये फिल्में और सीरीज
मार्च का यह पहला हफ्ता फिल्मों और वेब सीरीज देखने वालों के लिए खास होने वाला है। इस हफ्ते कॉमेडी से लेकर रोमांस और एक्शन से लेकर ड्रामा तक कई अलग-अलग जोनर की फिल्में और सीरीज दर्शकों के बीच आ रही हैं, जो दर्शकों को मनोरंजन का शानदार डोज देने का वादा करती हैं। इस फेहरिस्त में 'तू झूठी मैं मक्कार' भी शामिल है। आइए जानें इस हफ्ते OTT और सिनेमाघरों में आपके लिए क्या कुछ आ रहा है।
'तू झूठी मैं मक्कार'
यह इस हफ्ते रिलीज होने वाली बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। मार्च के महीने में यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला खाता खोलने वाली है। इसका निर्देशन लव रंजन ने किया है और इसमें पहली बार रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है। फिल्म में दोनों के बीच रोमांस तो भुनाया ही गया है, साथ ही साथ कॉमेडी का पुट भी है। फिल्म होली पर यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में आई है।
'कुत्ते'
निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने फिल्म 'कुत्ते' से निर्देशन की दुनिया में अपनी पारी शुरू की, लेकिन उनकी यह शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस साल 13 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में आई थी। हालांकि, इसमें अर्जुन कपूर से लेकर तब्बू तक के काम की बड़ी तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फुस्स हो गई। अब अगर आप इसे सिनेमाघर में नहीं देखा पाए तो 10 मार्च, 2023 से नेटफ्लिक्स पर आप इसका लुत्फ उठा पाएंगे।
'रन बेबी रन'
हॉटस्टार पर 10 मार्च को तमिल फिल्म 'रन बेबी रन' रिलीज हो रही है, जो एक थ्रिलर फिल्म है। यह हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। जियेन कृष्णकुमार निर्देशित इस फिल्म में आरजे बालाजी, ऐश्वर्या राजेश और ईशा तलवार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह इनवेस्टिगेटिव फिल्म है, जिसमें एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत की तफ्तीश की जाती है। अब अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो 'रन बेबी रन' को एक मौका जरूर दे सकते हैं।
'राणा नायडू'
इस वेब सीरीज का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था। यह एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें राणा दग्गुबाती, अभिषेक बनर्जी, सुशांत सिंह और सुरवीन चावला हैं। इसमें साउथ के सुपरटार वैंकटेश भी हैं। राणा ऐसे शख्स के किरदार में हैं, जो कलाकारों की समस्याओं का हल निकालता है। वैंकटेश, राणा के पिता के किरदार में हैं। आप 10 मार्च से नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज देख पाएंगे। इसमें राणा ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखने वाले हैं।
'हैप्पी फैमिली कंडिशंस एप्लाई'
इस फैमिली ड्रामा कॉमेडी सीरीज में राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह, अतुल कुलकर्णी, आयशा जुल्का, सना कपूर और परेश गणात्रा जैसे कई कलाकार हैं। इसकी कहानी ढोलकिया परिवार पर केंद्रित है, जिसमें चार पीढ़ियां साथ रहती हैं, वहीं एक वक्त ऐसा आता है, जब सभी पीढ़ियों के बीच अनबन देखने को मिलती है। हर कोई अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने की कोशिश में लग जाता है। 10 मार्च को यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है।