
पंकज त्रिपाठी से कंगना रनौत तक, राजनेताओं के किरदार में दिखने वाले हैं ये कलाकार
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मौजूदा दौर में कई निर्माता फिल्मों के लिए सच्ची घटनाओं को आधार बना रहे हैं।
फिल्म निर्माता इतिहास से लेकर वर्तमान समय तक को अपनी कहानियों के लिए खंगाल रहे हैं।
ऐसे में कई फिल्में राजनीति और राजनेताओं पर भी बन रही हैं। हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में पंकज त्रिपाठी का लुक जारी हुआ है।
देखिए, आने वाले समय में कौन किस राजनीतिक हस्ती के किरदार में नजर आने वाला है।
#1
पंकज त्रिपाठी- अटल बिहारी वाजपेयी
पिछले महीने घोषणा हुई थी कि पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे।
इस बायोपिक का टाइटल, 'मैं अटल हूं' है। यह अगले साल वाजपेयी की जयंती के मौके पर रिलीज होगी।
रविवार को फिल्म से पंकज का पहला लुक जारी किया गया है। इन तस्वीरों को देखकर दर्शकों का कहना है कि इस किरदार के लिए पंकज से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता था।
#2
कंगना रनौत- इंदिरा गांधी
कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है।
फिल्म का निर्देशन भी कंगना कर रही हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।
इस फिल्म में कंगना खुद इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी।
इंदिरा की भूमिका में कंगना का लुक सामने आ चुका है। कंगना ने फिल्म का एक टीजर जारी करके अपना लुक शेयर किया था।
#3
अनुपम खेर- जेपी नारायण
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें आपातकाल के दौर के कई प्रमुख राजनेताओं की भूमिका दिखाई जाएगी।
फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे।
जयप्रकाश का भारतीय राजनीति में अहम योगदान है। 70 के दशक में उन्होंने मुखर होकर इंदिरा गांधी और उनकी नीतियों का विरोध किया था।
उन्होंने देश में संपूर्ण क्रांति नाम से आंदोलन चलाया था जिसकी वजह से कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था।
#4
श्रेयस तलपड़े- अटल बिहारी वाजपेयी
इमरजेंसी में ही श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे।
अटल भारतीय जनसंघ (BJS) के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
अपनी भूमिका के बारे में श्रेयस ने एक पोर्टल से कहा था, "अटली जी न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उनकी भूमिका निभाना सम्मान की बात है। साथ ही यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा।"
#5
रणदीप हुड्डा- वीर सावरकर
इस साल सावरकर जयंती पर रणदीप हुड्डा ने उनकी बायोपिक 'स्वतंत्रवीर सावरकर' से अपना पहला लुक शेयर किया था।
मार्च में फिल्म की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कुछ कहानियां बताई जाती हैं और कुछ कहानियां जी जाती हैं।'
सावरकर भारतीय राजनीति में सबसे विवादास्पद शख्सियतों में से एक हैं। सावरकर को स्वतंत्रता संग्राम में अपने क्रांतिकारी रवैये के लिए जाना जाता है। वह हिंदुत्तव विचारधारा के नेता थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड में राजनीतिक पृष्ठभूमि पर फिल्में अकसर बनती हैं। इससे पहले अभिनेता विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी और अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं।