अलविदा 2023: सुहाना खान से खुशी कपूर तक, इन स्टारकिड्स के डेब्यू ने बटोरीं सुर्खियां
साल 2023 आपनी खट्टी-मीठी यादें छोड़कर जाने वाला है। यह साल बॉलीवुड के लिए यादगार रहा। इस साल कई दिग्गज सितारों ने धमाकेदार वापसी की, तो बॉलीवुड को कई नए सितारे भी मिले। इनमें से कई स्टारकिड्स भी हैं, जिनका बॉलीवुड डेब्यू सुर्खियों में रहा। इन स्टारकिड्स में किसी के अभिनय को खूब सराहा गया, तो किसी की खूब आलोचना हुई। आइए, नजर डालते हैं 2023 में डेब्यू करने वाले स्टारकिड्स पर।
पलक तिवारी
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इस साल अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में रहीं। वह हार्डी सिंधू के गाने 'बिजली बिजली' से पहले ही अपनी पहचान बना चुकी थीं। इस साल उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपना आगाज कर लिया। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की। अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है।
राजवीर देओल-पलोमा ढिल्लों
एक तरफ सनी देओल इस साल अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर छाए रहे, तो दूसरी तरफ उनके छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी अपने डेब्यू से सुर्खियां बटोरीं। रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दोनों' से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसी फिल्म से पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों ने भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह उनकी भी पहली फिल्म थी।
उत्कर्ष शर्मा
'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता यह उनकी पहली फिल्म है। 20 साल पहले 'गदर' में वह बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे। अब सीक्वल में उन्होंने अपने उसी किरदार 'चीते' को आगे बढ़ाया। फिल्म में वह सनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक्शन करते नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ सिमरत कौर ने भी डेब्यू किया।
अलीजेह अग्निहोत्री
सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में रहीं। आमतौर पर स्टारकिड्स डेब्यू के लिए कोई ग्लैमरस फिल्म चुनते हैं। इस मामले में अलीजेह का चुनाव बिल्कुल हटके रहा। वह निर्देशक सौमेंद्र पाढ़ी की फिल्म 'फर्रे' में नजर आईं। फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया, जो होनहार लेकिन गरीब है। ऐसे में वह अमीर बच्चों से पैसे लेकर उनकी परीक्षा देती है। फिल्म में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई।
सुहाना खान-अगस्त्य नंदा-खुशी कपूर
'द आर्चीज' स्टारकिड्स के डेब्यू के लिए चर्चा में रही। जोया अख्तर की इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाति अगस्तय नंदा ने फिल्मी सफर की शुरुआत की। स्टारकिड्स के इस जमावड़े की वजह से फिल्म चर्चा में रही। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो इन सभी के अभिनय की खूब आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ट्रोल किया गया।