
बॉलीवुड के वो स्टार किड्स, जिन्हें एक्टिंग में नहीं है दिलचस्पी
क्या है खबर?
हमने स्टार किड्स को अपने सेलीब्रिटी पैरेंट्स के नक्शे कदम पर चलते देख एक्टिंग में करियर बनाते देखा है। इनमें अनन्या पांडे, मीजान जाफरी, जाह्नवी कपूर जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।
वहीं, कुछ स्टार किड्स खुशी कपूर, सुहाना खान, अहान शेट्टी, इब्राहिम अली खान डेब्यू के लिए तैयार हैं।
लेकिन कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं जो एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर उत्सुक नहीं हैं।
तो आइये जानते हैं ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में।
#1
त्रिशाला दत्त
संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त काफी फेमस हैं।
उनकी खूबसूरत तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
वहीं, आस्क भी एनीथिंग सेशन में त्रिशाला से उनके एक्टिंग में रुचि को लेकर सवाल किया गया था।
इस पर त्रिशाला ने साफ कहा था कि उनकी अभिनय में कोई रुचि नहीं है।
त्रिशाला से यह भी पूछा गया था कि अगर उन्हें बॉलीवुड फिल्म ऑफर करता है तो वह क्या करेंगी। इस पर उन्होंने ना कहा था।
#2
नव्या नवेली नंदा
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा किसी अभिनेत्री से कम खूबसूरत नहीं हैं।
माना जा रहा था कि वह भी एक्टिंग में हाथ आजमा सकती हैं।
लेकिन एक इंटरव्यू में जब नव्या से बॉलीवुड में रुचि को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा था कि उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में कोई दिलचस्पी नहीं है।
वह एडवरटाइजिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
#3
आर्यन खान
शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान एक पॉपुलर स्टार किड है।
आर्यन हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं और उनकी एक बडी फैन फॉलोइंग भी है।
आर्यन के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर अब तक कई सारी खबरें आ चुकी हैं।
हालांकि शाहरुख साफ कह चुके हैं कि आर्यन को एक्टिंग में कुछ खास दिलचस्पी नहीं हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुलासा किया था कि आर्यन को फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी है।
जानकारी
न्यासा देवगन
अभिनेता अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन की भी एक्टिंग में कोई रुचि नहीं है। काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि न्यासा सेफ बनना चाहती हैं। काजोल ने बताया था कि न्यासा बहुत अच्छे ब्राउनीज़ बनाती हैं।
#5
कृ्ष्णा श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज़ 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।
'हीरोपंती' से डेब्यू करने वाले टाइगर ने बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली है।
लेकिन वहीं टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ हैं जिन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं हैं।
हालांकि कृष्णा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन जब बात एक्टिंग की आती है तो उन्हें इसमें रुचि नहीं है।